राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में दिवाली के दिन होटल की 8वीं मंजिल समेत कई इलाकों में लगी आग, दमकल ने लपटों पर पाया काबू

जयपुर में दिवाली के त्योहार के दौरान एक होटल की 8वीं मंजिल समेत कई जगह पर आग लगने के मामले सामने आए हैं. हालांकि आग लगने से जनहानि की सूचना नहीं है. फिलहाल पुलिस सभी हादसों की जांच में जुटी है.

Jaipur News, Diwali Festival, Fire in Jaipur, आग से नुकसान
जयपुर में कई जगहों पर लगी आग

By

Published : Nov 15, 2020, 3:51 PM IST

जयपुर.राजधानी में दिवाली के त्योहार पर एक होटल की 8वीं मंजिल समेत कई जगह पर आग लगने की घटनाओं से अफरातफरी मच गई. वैशाली नगर थाना इलाके में क्वींस रोड स्थित होटल की आठवीं मंजिल पर आग लगने से हड़कंप मच गया. वहीं, करधनी थाना इलाके में एक मैरिज गार्डन और ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक दुकान में भी आग लगी. लोगों ने दमकल और पुलिस को सूचना दी. दमकल कर्मी और पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका.

जयपुर में कई जगहों पर लगी आग

पढ़ें:कोटा: लक्ष्मी पूजन के दूसरे दिन निभाई गोवर्धन पूजन की परंपरा, महिलाओं ने की खुशहाली की कामना

वैशाली नगर के क्वींस रोड इलाके में एक होटल की आठवीं मंजिल से आग की लपटें उठने लगीं तो अफरातफरी मच गई. आग की लपटें देखकर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों और होटल कर्मचारियों ने फायर फाइटिंग सिस्टम के जरिए आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि, आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं है. होटल में मौजूद कर्मचारियों को भी सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है.

वहीं, जयपुर के करधनी थाना इलाके के एक मैरिज गार्डन में भी आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद प्रशासन और लोगों ने राहत की सांस ली. गार्डन में आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.

पढ़ें:राजसमंद: धनतेरस के दिन मेडिकल स्टोर का शुभारंभ, दिवाली के दिन लग गई आग

इसी तरह जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में रामगढ़ मोड़ के पास भी एक दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया. देर रात आग की घटना से आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया. दुकान में आग इतनी भयानक थी कि पास वाली दुकान को भी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद से आग पर काबू पाया गया. इसी तरह अन्य जगहों पर भी आग लगने की घटनाएं हुई है. हालांकि आग लगने से जनहानि की सूचना नहीं है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details