राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यूथ कांग्रेस चुनाव: धोखाधड़ी मामले को लेकर जोधपुर में दर्ज FIR पुलिस जांच में मिली फर्जी - jodhpur rural police

यूथ कांग्रेस चुनाव के दौरान धोखाधड़ी के मामले को लेकर FIR दर्ज करवाई गई थी. पुलिस जांच में यह एफआईआर फर्जी पाई गई. इसमें यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी और अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए गए थे.

चुनाव में धोखाधड़ी का मामला  एफआईआर फर्जी पाई गई  रामचंद्र जलवानियां  जोधपुर ग्रामीण पुलिस  युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावरू  youth congress election  election fraud case  FIR fake  ramchandra jalavaniya  jodhpur rural police  youth congress national incharge krishna alavaru
जोधपुर में दर्ज FIR पुलिस जांच में मिली फर्जी

By

Published : Jun 10, 2020, 7:50 PM IST

जयपुर.युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावरू और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के विरुद्ध भोपालगढ़ (जोधपुर) में दर्ज FIR पुलिस जांच में फर्जी पाई गई है. एफआईआर दर्ज करवाने वाले रामचंद्र जलवानियां संगठन की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किए गए हैं.

जोधपुर में दर्ज FIR पुलिस जांच में मिली फर्जी

जोधपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी गई तथ्यात्मक रिपोर्ट में इस रिपोर्ट को एफआईआर पर FR लगाई है. मामले पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी अब्राहम रॉय मणि ने कहा कि कुछ लोग विपक्षी पार्टी से जुड़ने के लिए संगठन के अंदर फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं. ये लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रभारी सहित शीर्ष नेतृत्व पर अनर्गल आरोप लगाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःकांग्रेस की 'डिनर डिप्लोमेसी'...पार्टी और निर्दलीय विधायकों को बुलाया CM आवास

राजस्थान प्रभारी मणि ने कहा कि उनका मूल उद्देश्य केवल युवाओं को भटकाना है. ऐसे लोगों की सूचियां तैयार हो रही हैं और इन लोगों पर जल्द से जल्द अनुशात्मक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःफेस शील्ड पहनकर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे पायलट, कहा- मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

गौरतलब है कि यूथ कांग्रेस चुनाव के दौरान धोखाधड़ी के मामले को लेकर एफआईआर दर्जकर करवाई गई थी. एफआईआर में रामचंद्र जलवानियां ने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी और अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए थे. पुलिस जांच में यह एफआईआर फर्जी पाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details