जयपुर.युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावरू और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के विरुद्ध भोपालगढ़ (जोधपुर) में दर्ज FIR पुलिस जांच में फर्जी पाई गई है. एफआईआर दर्ज करवाने वाले रामचंद्र जलवानियां संगठन की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किए गए हैं.
जोधपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी गई तथ्यात्मक रिपोर्ट में इस रिपोर्ट को एफआईआर पर FR लगाई है. मामले पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी अब्राहम रॉय मणि ने कहा कि कुछ लोग विपक्षी पार्टी से जुड़ने के लिए संगठन के अंदर फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं. ये लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रभारी सहित शीर्ष नेतृत्व पर अनर्गल आरोप लगाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःकांग्रेस की 'डिनर डिप्लोमेसी'...पार्टी और निर्दलीय विधायकों को बुलाया CM आवास