जयपुर: पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ था. जांच हुई तो उसे फेक पाया गया. पुलिस ने इसे सामाजिक ताने बाने को ठेस पहुंचाने के मकसद से गढ़ा गया संदेश बताया. अब जयपुर पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए मैसेज फॉरवर्ड करने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है.
चहेतों पर मेहरबानी! रिटायरमेंट के बाद भी गुपचुप दे देते हैं पुनर्नियुक्ति, कार्मिक विभाग को नहीं होती है खबर
विशेष अपराध एवं साइबर क्राइम थाने के थाना अधिकारी सत्यपाल यादव की ओर से संजय सर्किल थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 A, 295 A, 505 (1)(C), (2) के तहत प्रकरण दर्ज किया है. एफआईआर में इस बात का जिक्र किया है कि ट्विटर अकाउंट पर धर्म के आधार पर विभिन्न समूह के बीच शत्रुता का भाव उत्पन्न करने एवं सौहार्द बिगाड़ने वाले ट्वीट किए गए हैं. जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए कार्रवाई करना बेहद आवश्यक है.
पुलिस ने जारी किया था Alert! फेक न्यूज का मामला वहीं सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले मैसेज के वायरल होने के बाद राजस्थान पुलिस ने बुधवार को मैसेज का खंडन करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड ना करने के लिए कहा था. इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसे मैसेज आगे फॉरवर्ड न करने की चेतावनी जारी की थी. कहा गया था कि ऐसे मैसेज करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले मैसेज को लेकर मुख्यमंत्री के ओएसडी मुकेश शर्मा ने भी ट्वीट कर लोगों को इस तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की थी.
जांच में जुटी पुलिस
यह मैसेज सबसे पहले किस व्यक्ति के द्वारा वायरल किया गया, आईपी एड्रेस के आधार पर उसकी पड़ताल में पुलिस जुट गई है.