जयपुर. राजधानी के सांगानेर क्षेत्र से विधायक अशोक लाहोटी के खिलाफ एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण और पर फैलाने के आरोप लगाते हुए मानसरोवर थाने में डिजास्टर एंड मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता द्वारा विधायक लाहोटी पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और लोगों को भड़काने के आरोप भी लगाए गए हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर विभिन्न मैसेज डाल कर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के आरोप लगाते हुए डिजास्टर एंड मैनेजमेंट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करवाया गया है.
बता दें, कि मानसरोवर थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया की रजत पथ निवासी रामचंद्र देवेंदा द्वारा सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी के खिलाफ डिजास्टर एंड मैनेजमेंट एक्ट 2005, धारा 188 ,153, 505 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करवाया गया है. शिकायतकर्ता ने अशोक लाहोटी पर एक समुदाय विशेष के लोगों पर टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सांप्रदायिक सौहार्दय बिगाड़ने का आरोप लगाया है.