राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री के FB पेज पर गलत कमेंट करना पड़ा महंगा, 2 युवकों के खिलाफ FIR दर्ज

सीएम अशोक गहलोत के फेसबुक पेज से शेयर किए गए पोस्ट पर अभद्र कमेंट करना अब दो युवकों को भारी पड़ गया है. मुरलीपुरा थाना में दोनों को खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही फेसबुक से इस बारे में जानकारी मांगी गई है. जिसके बाद आरोपियों के दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

गलत कमेंट करने पर केस दर्ज,  Case filed for wrong comment
गलत कमेंट करने पर केस दर्ज

By

Published : Dec 23, 2019, 7:39 PM IST

जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फेसबुक पेज पर अभद्र टिप्पणी करना दो युवकों को भारी पड़ गया. जिसके चलते दोनों युवकों के खिलाफ मुरलीपुरा थाना में मामला दर्ज हुआ है.

मुख्यमंत्री के FB पेज पर गलत कमेंट करने पर दो युवकों के खिलाफ FIR दर्ज

दोनों युवकों पर सीएम गहलोत के फेसबुक पेज से शेयर की गई एक पोस्ट पर गलत तरीके से कमेंट करने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ है. जिसको लेकर दोनों युवकों की तलाश की जा रही है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता ने बताया, कि एडवोकेट हरि किशन सैनी ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वे अशोक गहलोत के नाम से एक ग्रुप फेसबुक पर चलाते हैं. जिसमें अशोक गहलोत के ऑफिशियल पेज से एक पोस्ट को शेयर किया गया था.

पढ़ें- कांग्रेस का शांति मार्च : अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने मिलाया सुर में सुर, CAA पर केन्द्र सरकार को घेरा

लेकिन उस पोस्ट पर लीलाराम शर्मा और भीम सिंह ने सीएम अशोक गहलोत को धमकी देते हुए अभद्र कमेंट किए. ऐसे में परिवादी हरि किशन सैनी की शिकायत पर मुरलीपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

वहीं, पुलिस का कहना है कि आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं और फेसबुक से इस बारे में जानकारी मांगी गई है. जानकारी मिलने के बाद आरोपी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिसको लेकर पुलिस फेसबुक प्रोफाइल को खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details