जयपुर.राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यहां प्रशासन की ओर से पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और महाकर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में लोगों की आवाजाही पर पूर्णतया प्रतिबंध है. वहीं, इसी रामगंज इलाके में ही एक होटल मालिक की बड़ी लापरवाही सामने आई है. उसके होटल में 3 अफगानी नागरिक मिले हैं.
पढ़ें:भरतपुर : एक ही मोहल्ले में रोज बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर सरकार चिंतित
बताया जा रहा है कि होटल मालिक ने अफगानी नागरिकों के होटल में रहने की जानकारी पुलिस से छुपाई थी और अफगानी नागरिकों से सी फॉर्म भी नहीं भरवाया था. मामले का खुलासा तब हुआ, जब अफगानी नागरिक पास बनवाने के लिए गए.
रामगंज इलाके में अफगानी नागरिकों को बिना सूचना होटल में रखने का मामला पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने रुकने से संबंधित जानकारी का खुलासा किया. इसके बाद जयपुर सीआईडी की स्पेशल ब्रांच ने रामगंज स्थित होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. सीआईडी जयपुर जोन शाखा ने रामगंज थाने में होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. हालांकि अफगानी नागरिकों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव बताई जा रही है. फिलहाल रामगंज थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
पढ़ें:मॉडिफाइड लॉकडाउन : कुछ छूट के साथ रहेगी बेहद सख्ती, मास्क नहीं लगाया तो हो सकती है जेल
गौरतलब है कि विश्वव्यापी महामारी बने कोरोनावायरस को लेकर पूरे देश में डर का माहौल बना हुआ है. सरकार और प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है और कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए कई प्रयास भी किए जा रहे हैं. सरकार की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं प्रदेश भर में घर-घर जाकर मेडिकल टीमें स्क्रीनिंग का काम कर रही है, जिससे ताकि कोरोनावायरस पर जल्द काबू पाया जा सके. किसी भी तरह से कोरोना संदिग्ध लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. वहीं, पॉजिटिव पाए जाने पर आइसोलेट भी किया जा रहा है