राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद शशि थरूर और पत्रकारों के खिलाफ FIR, CM गहलोत ने जताया कड़ा विरोध - Jaipur News

सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर और पत्रकारों के खिलाफ FIR को लेकर विरोध जताया. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर जो भी सच बोल रहे हैं, केंद्र सरकार उनपर मुकदमे दर्ज करा रही है.

FIR against Shashi Tharoor,  CM Ashok Gehlot
सीएम अशोक गहलोत

By

Published : Jan 30, 2021, 2:44 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया है. सीएम गहलोत ने कहा कि सांसद शशि थरूर और पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर स्पष्ट रूप से विपक्ष और मीडिया को प्रताड़ित करने का है कुत्सित प्रयास किया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि किसान आंदोलन को लेकर जो भी सच बोल रहे हैं, केंद्र सरकार उनपर मुकदमे दर्ज करा रही है. योजनाबद्ध रूप से विपक्ष और मीडिया को निशाना बनाना हर रूप में लोकतंत्र के खिलाफ है. गहलोत ने कहा कि दिल्ली में दंगे, JNU और जामिया विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के आरोपियों का पुलिस की गिरफ्त से बाहर होना, गणतंत्र दिवस पर लाल किले की सुरक्षा में चूक और बीटिंग दी रिट्रीट सेरेमनी के दौरान विजय चौक से महज डेढ़ किलोमीटर दूर धमाका होना गृहमंत्री अमित शाह की असफलताओं को दिखाता है.

पढ़ें-दिल्ली में दूतावास के पास धमाका, इजराइल ने माना आतंकी घटना

सीएम गहलोत ने कहा कि इस परिपेक्ष्य में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गृहमंत्री के बर्खास्त करने की मांग जायज है. गहलोत ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 2 फीसदी वैट घटाकर प्रदेश के लोगों को राहत दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी टैक्स में कटौती करें ताकि आम लोगों पर आर्थिक बोझ कम हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details