जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया है. सीएम गहलोत ने कहा कि सांसद शशि थरूर और पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर स्पष्ट रूप से विपक्ष और मीडिया को प्रताड़ित करने का है कुत्सित प्रयास किया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि किसान आंदोलन को लेकर जो भी सच बोल रहे हैं, केंद्र सरकार उनपर मुकदमे दर्ज करा रही है. योजनाबद्ध रूप से विपक्ष और मीडिया को निशाना बनाना हर रूप में लोकतंत्र के खिलाफ है. गहलोत ने कहा कि दिल्ली में दंगे, JNU और जामिया विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के आरोपियों का पुलिस की गिरफ्त से बाहर होना, गणतंत्र दिवस पर लाल किले की सुरक्षा में चूक और बीटिंग दी रिट्रीट सेरेमनी के दौरान विजय चौक से महज डेढ़ किलोमीटर दूर धमाका होना गृहमंत्री अमित शाह की असफलताओं को दिखाता है.