जयपुर. यस बैंक में वित्तीय संकट चल रहा है और लोगों को अपनी जिंदगी भर की कमाई खतरे में नजर आ रही है. ऐसे में यस बैंक की शाखाओं पर लोगों की कतारें देखने को मिल रही है और सभी लोग अपना पैसा निकलवाने की जद्दोजहद कर रहे हैं.
इस दौरान यस बैंक के एटीएम खाली हो चुके हैं और लोग अब बैंक के बाहर कतार लगाकर अपना पैसा निकलवा रहे हैं. इस दौरान लोगों ने कहा कि सरकार की ओर से प्रॉपर मॉनिटरिंग नहीं की गई और सरकार मॉनिटरिंग करती बैंक किस तरह से लोन वितरित कर रहा है,तो आज यह दिन देखने को नहीं मिलता.
पढ़ेंःविधानसभा में पास हुआ अधिवक्ता निधि संशोधन विधयेक 2020 , वकीलों ने किया स्वागत
लोगों ने यहां तक कहा कि अगर बैंक डूबा है तो सरकार इसके लिए जिम्मेदार है क्योंकि काफी लोगों ने अपने खून पसीने की कमाई बैंक में जमा करवा रखी है और अब खुद का पैसा ही निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सरकार पर आरोप लगाते हुए लोगों ने बताया कि पहले नोटबंदी के चलते बैंकों के बाहर लाइन में लगना पड़ा था और अब जिस तरह से बैंक डूब रहे हैं, एक बार फिर लोगों को अपना पैसा निकालने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है. हालांकि लोगों को यह खबर सुनकर भी राहत मिली है कि आरबीआई ने रेस्क्यू प्लान पेश किया है, जिसके तहत एसबीआई 49% हिस्सेदारी यस बैंक की खरीदेगा.