राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः वित्त विभाग ने किए लेखा सेवा के 12 अफसरों के तबादले - 12 अफसरों के हुए तबादले

राज्य सरकार ने राजस्थान लेखा सेवा के 12 अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इसके साथ ही जयपुर में भी कई अधिकारियों की अदला बदली की गई है. खास बात यह है कि वित्त विभाग (राजस्व) के संयुक्त शासन सचिव अपूर्व जोशी की ओर से जारी तबादला सूची में उनका खुद का तबादला भी किया गया है. उन्हें वन विभाग जयपुर में वित्तीय सलाहकार लगाया गया है.

जयपुर न्यूज, jaipur news, वित्त विभाग, finance department
लेखा सेवा के 12 अफसरों के तबादले

By

Published : Jun 5, 2020, 10:15 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार ने राजस्थान लेखा सेवा के 12 अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इसके साथ ही जयपुर में भी कई अधिकारियों की अदला बदली की गई है.

वित्त विभाग (राजस्व) से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान लेखा सेवा के अधिकारी निवास मीणा को कार्यकारी निदेशक (उपापन), राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन लिमिटेड जयपुर, नीलेश शर्मा को संयुक्त शासन सचिव वित्त राजस्व विभाग, अपूर्व जोशी को वित्तीय सलाहकार वन विभाग, राजकुमार मीणा को नियंत्रक वित्त राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस जयपुर, एफजेड शाहिद को संयुक्त शासन सचिव वित्त (नियम) विभाग जयपुर, मनोज कुमार को वित्तीय सलाहकार राजस्थान राज्य गंगानगर शुगर मिल जयपुर, दुर्गेश राजोरिया को वित्तीय सलाहकार पशुपालन विभाग में भेजा गया है.

पढ़ेंःकौन होगा ब्यूरोक्रेसी का मुखिया ? रेस में आए पांच IAS

इसके साथ ही भैरव प्रकाश शर्मा को अतिरिक्त कोषाधिकारी बूंदी, मंजू चौधरी को मुख्य लेखाधिकारी उद्यानिकी विभाग जयपुर, सतीश कुमार को मुख्य लेखाधिकारी नागरिक उद्यान विभाग जयपुर, ब्रह्मप्रकाश शर्मा को मुख्य लेखाधिकारी राजस्थान स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर और लोकेंद्र सिंह को सहायक निदेशक पेंशन और पेंशनर्स कल्याण विभाग कोटा लगाया गया है.

खास बात यह है कि वित्त विभाग (राजस्व) के संयुक्त शासन सचिव अपूर्व जोशी की ओर से जारी तबादला सूची में उनका खुद का तबादला भी किया गया है. उन्हें वन विभाग जयपुर में वित्तीय सलाहकार लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details