जयपुर. राज्य सरकार ने राजस्थान लेखा सेवा के 12 अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इसके साथ ही जयपुर में भी कई अधिकारियों की अदला बदली की गई है.
वित्त विभाग (राजस्व) से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान लेखा सेवा के अधिकारी निवास मीणा को कार्यकारी निदेशक (उपापन), राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन लिमिटेड जयपुर, नीलेश शर्मा को संयुक्त शासन सचिव वित्त राजस्व विभाग, अपूर्व जोशी को वित्तीय सलाहकार वन विभाग, राजकुमार मीणा को नियंत्रक वित्त राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस जयपुर, एफजेड शाहिद को संयुक्त शासन सचिव वित्त (नियम) विभाग जयपुर, मनोज कुमार को वित्तीय सलाहकार राजस्थान राज्य गंगानगर शुगर मिल जयपुर, दुर्गेश राजोरिया को वित्तीय सलाहकार पशुपालन विभाग में भेजा गया है.