राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विद्युत निगमों में एईएन और गैर तकनीकी अधिकारी के पदों के लिए अंतिम चयन सूची जारी - ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला

राज्य के पांच विद्युत निगमों में सहायक अभियंता, कार्मिक अधिकारी और लेखा अधिकारी के लिए हुई परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को विद्युत निगमों का आवंटन कर दिया गया है.

Final list released for AEN posts in Electricity Corporations
विद्युत निगमों में पदों के लिए अंतिम सूची जारी

By

Published : Nov 3, 2021, 8:32 PM IST

जयपुर. राज्य के पांचों विद्युत निगमों में सहायक अभियन्ता, कार्मिक अधिकारी और लेखा अधिकारी के पदों के लिए हुई परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर विद्युत निगमों का आवंटन करते हुए अंतिम चयन सूची जारी की गई.

ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि राजस्थान राज्य के विद्युत निगमों में सहायक अभियन्ता की 6 ब्रांचों के 39 पदों, कार्मिक अधिकारी के 6 पदों और लेखा अधिकारी के 11 पदों (कुल 56) के लिए ऑनलाइन परीक्षा हुई थी. इसका परिणाम जारी करते हुए अक्टूबर माहीने में दस्तावेजों के परीक्षण के बाद अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है. चयनित अभ्यर्थियों को उनकी ओर से दिए विकल्प और मेरिट के आधार पर विद्युत निगम का आवंटन किया गया है. संबंधित निगम उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर काउंसलिंग के बाद नियुक्ति आदेश जारी करेंगे.

पढ़ें.राज्य कर्मचारियों को दिवाली 'गिफ्ट': सीएम गहलोत ने कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिया जुलाई से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि सितंबर में हुई ऑनलाइन परीक्षा से दो माहीने के अल्प समय में ही अंतिम चयन सूची जारी कर ऊर्जा विभाग और पांचों विद्युत निगमों की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. चयनित अभ्यर्थियों को सूचित कर दिया गया है. डॉ. कल्ला ने यह भी बताया कि राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम की ओर से 15 संवर्गों के लिये भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गई थी.

इसमें से 14 संवर्गों की परीक्षा पूर्व में हो चुकी है. उन्होंने बताया कि कनिष्ठ अभियन्ता-प्रथम (इलेक्ट्रिकल) के 534 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा दिनांक 11 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details