राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नवगठित 6 नगर निगम के वार्डों का फाइनल पब्लिकेशन, अप्रैल तक चुनाव संभव - Elections in wards till April

प्रदेश के नवगठित 6 नगर निगम में वार्डों के परिसीमन का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. इसे चुनाव आयोग, कलेक्टर और नगर पालिकाओं को भेजा गया है. साथ ही सभी 6 नगर निगमों के परिसीमन को सोमवार को ऑनलाइन भी कर दिया गया.

6 नगर निगम के वार्डों का परिसीमन, Delimitation of 6 municipal wards
वार्डों का फाइनल पब्लिकेशन

By

Published : Jan 6, 2020, 11:07 PM IST

जयपुर. प्रदेश के नवगठित 6 नगर निगम में वार्डों के परिसीमन का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. इसे चुनाव आयोग, कलेक्टर और नगर पालिकाओं को भेजा गया है. सभी 6 नगर निगमों के परिसीमन को सोमवार को ऑनलाइन रूप में भी जारी कर दिया गया. वहीं, डीएलबी निदेशक ने अप्रैल तक इन निगमों में चुनाव होने की ओर भी इशारा किया.

6 नगर निगम के वार्डों का हुआ फाइनल पब्लिकेशन

स्वायत्त शासन विभाग की ओर से 21 नवंबर 2019 को जारी की गई अधिसूचना के आधार पर 5 जनवरी को पुनर्सीमांकन वार्डों का राजपत्र में अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. हालांकि, रविवार होने के चलते सोमवार को सभी 6 नगर निगमों के परिसीमन को ऑनलाइन जारी किया गया. राज्य सरकार की ओर से आपत्तियों का निस्तारण और प्रस्ताव का अनुमोदन और राजपत्र में अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी तक किया जाना था.

पढ़ें- पाक से आए हिंदु शरणार्थियों की अपील, 'हमें भी भारत में रहने दो'

इस संबंध में डीएलबी निदेशक उज्ज्वल सिंह ने बताया कि वार्डों के पुनर्गठन की प्रक्रिया समय बद्ध तरीके से की गई है. सभी प्रस्ताव फाइनल किए जा चुके हैं. 6 नगर निगमों के वार्ड का परिसीमन फाइनल कर दिया है. उन्होंने बताया कि परिसीमन की प्रतियां चुनाव आयोग, कलेक्टर और नगर निगमों को भेजी गई है.

वहीं, आमजन के लिए इन्हें ऑनलाइन भी प्रेषित कर दिया गया है. इस दौरान उन्होंने इन दिनों में अप्रैल तक चुनाव होने की ओर भी इशारा किया. हालांकि इसमें आखिरी फैसला चुनाव आयोग और राज्य सरकार का बताया है. बता दें कि राज्य सरकार ने वर्ष 2011 की जनगणना को आधार मानते हुए नवगठित नगर निगमों में वार्ड परिसीमन का काम कराया.

अंतिम प्रकाशन के तहत

जयपुर ग्रेटर 150 वार्ड
जयपुर हेरिटेज 100 वार्ड
जोधपुर उत्तर 80 वार्ड
जोधपुर दक्षिण 80 वार्ड
कोटा उत्तर 70 वार्ड
कोटा दक्षिण 80 वार्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details