जयपुर. राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (Rajasthan Electricity Generation Corporation) की ओर से कनिष्ठ अभियंता-प्रथम (मैकेनिकल) के 247 पदों पर नियुक्ति (Final list released for 247 posts of JEN) के लिए बुधवार को पात्र अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी की गई है. वहीं पोस्टिंग के लिए 15 और 16 दिसंबर को विद्युत भवन में काउंसलिंग की जाएगी.
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता-प्रथम (मैकेनिकल) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए सितंबर में ऑनलाइन परीक्षा हुई थी. परीक्षा में सफल कुल 515 अभ्यर्थियों के अक्टूबर में दस्तावेज सत्यापन किए गए. अब 247 पदों पर नियुक्ति के लिए अंतिम सूची जारी की गई है.
पढ़ें.Jaipur Robbery and murder case exposed: पड़ोसी ने साथियों संग मिलकर की थी एक करोड़ की डकैती और वृद्धा की हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार
कार्यालयों में उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का पदस्थापन तय करने के लिए 15 और 16 दिसंबर 2021 को विद्युत भवन जयपुर में काउंसलिंग की जाएगी. राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम की ओर से राज्य के पांचों विद्युत निगमों में कुल 15 संवर्गों के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी. जिसमें से 11 संवर्गों का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है. जबकि 2 सवंर्गों के दस्तावेज सत्यापन का काम भी पूरा किया जा चुका है. शीघ्र ही अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा. शेष रहे संवर्गों में से कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रिकल) के 534 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 11 दिसंबर को राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में होगा.