राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फिल्म 'पानीपत' विवाद मामला: गुलाबचंद कटारिया और राजेंद्र राठौड़ ने फिल्म में गलत चित्रण को बताया निंदनीय

देशभर में आशुतोष गोवरिकर की फिल्म पानीपत विवादों से घिर गई है. वहीं, फिल्म में महाराजा सूरजमल के गलत चित्रण पर भाजपा विधायक दल के नेता गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने आपत्ति जताई है.

फिल्म पानीपत विरोध  , Film panipat protest
फिल्म पानीपत विवाद मामला

By

Published : Dec 9, 2019, 4:53 PM IST

जयपुर.देश में पानीपत फिल्म को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. फिल्म में महाराजा सूरजमल के गलत चित्रण पर अब भाजपा विधायक दल के नेता गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने आपत्ति जताई है. कटारिया ने विशेष व्यक्तित्व पर इस प्रकार के चित्रण को बेहद गलत करार देते हुए ऐसे चित्रण से उनके समर्थकों को कष्ट होने की बात कही.

फिल्म पानीपत विवाद मामला

साथ ही भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि महाराजा सूरजमल भारतीय संस्कृति और अस्मिता को बचाने वाले महापुरुषों में जाने जाते हैं, उनके लिए इस प्रकार का चित्रण करना बहुत गलत है.

पढ़ें- फिल्म पानीपत विवाद पर शिक्षा मंत्री का बयान, कहा- फिल्म में महाराजा सूरजमल का चित्रण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

वहीं, उप नेता राजेन्द्र राठौड़ ने सरकार से ना केवल इस फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग की बल्कि इसके निर्माता निर्देशक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की है. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के शानदार इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करना राजस्थान के इतिहास का अपमान है, जिसे कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि महाराजा सूरजमल हिंदुत्व का सूरज माने जाते हैं.

पढ़ें- 'पानीपत' विवाद: महाराजा सूरजमल के वंशज व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह बोले- फिल्म पर लगे बैन और माफी मांगें निर्माता-निर्देशक- Exclusive

गौरतलब है कि आशुतोष गोवारिकर की इस फिल्म में महाराजा सूरजमल का चित्रण एक लालची शासक के रूप में किया गया है. बता दें कि फिल्म पानीपत का कई समाज और राजनेता विरोध कर चुके हैं. वहीं, फिल्म को लेकर विवाद गहराता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details