मनाली: मशहूर फिल्म अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रदेश स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने मंगलवार को सनी देओल को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है.
एक महीने से मनाली में रह रहे थे सनी
64 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता देओल ने पिछले दिनों मुंबई में कंधे की सर्जरी करवाने के बाद मनाली आए हैं. करीब एक महीने से दशाल गांव में रह रहे हैं. उनके साथ परिवार के सदस्य भी आए थे, जो मुंबई लौट गए हैं. सनी देओल को आज मुंबई लौटना था लेकिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने डॉक्टर की सलाह पर खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है.