जयपुर. ई-मित्र केंद्र से ऑनलाइन सेवा का लाभ ले रहे हैं तो आपको पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने ई मित्र कियोस्क संचालकों का कमीशन बढ़ाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके तहत 168 तरह की सेवाओं का लाभ लेने पर ई मित्र पर लगने वाली टोकन राशि में बढ़ोतरी कर दी गई है.
हालांकि, कुछ सेवाओं में राहत भी दी गई है. नई रेट लिस्ट के अनुसार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और सरकारी योजनाओं के आवेदन भरने में फॉर्म के साथ स्कैन होने वाले दस्तावेजों की संख्या 7 से 10 के बीच है तो ई-मित्र 100 रूपए ले सकेंगे. साथ ही A4 साइज के चार से छह दस्तावेज जिस आवेदन में लग रहे हैं उसके 75 रूपए और यदि कोई दस्तावेज नहीं लग रहा है तो 25 रूपए रेट तय किया गया है. वहीं परीक्षा, यूनिवर्सिटी या सरकारी स्कीम की फीस में 2000 की राशि तक का भुगतान करने पर ई मित्र को 10 रूपए का कमीशन भी मिलेगा.