राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब ई-मित्र पर होने वाला ऑनलाइन का होगा महंगा...सरकार ने की सेवाओं की दरों में बढ़ोतरी - online applications from e-friend is expensive

राज्य सरकार ने ई-मित्र सेवाओं की दरों में संशोधन करते हुए नए आदेश निकाले हैं. जिसके बाद अब प्रदेश में ई मित्र से आवेदन भरना लोगों को महंगा पड़ेगा.

e-friend is expensive, ई-मित्र से आवेदन हुआ महंगा

By

Published : Aug 16, 2019, 9:46 PM IST

जयपुर. ई-मित्र केंद्र से ऑनलाइन सेवा का लाभ ले रहे हैं तो आपको पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने ई मित्र कियोस्क संचालकों का कमीशन बढ़ाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके तहत 168 तरह की सेवाओं का लाभ लेने पर ई मित्र पर लगने वाली टोकन राशि में बढ़ोतरी कर दी गई है.

ई-मित्र से आवेदन भरना हुआ महंगा

हालांकि, कुछ सेवाओं में राहत भी दी गई है. नई रेट लिस्ट के अनुसार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और सरकारी योजनाओं के आवेदन भरने में फॉर्म के साथ स्कैन होने वाले दस्तावेजों की संख्या 7 से 10 के बीच है तो ई-मित्र 100 रूपए ले सकेंगे. साथ ही A4 साइज के चार से छह दस्तावेज जिस आवेदन में लग रहे हैं उसके 75 रूपए और यदि कोई दस्तावेज नहीं लग रहा है तो 25 रूपए रेट तय किया गया है. वहीं परीक्षा, यूनिवर्सिटी या सरकारी स्कीम की फीस में 2000 की राशि तक का भुगतान करने पर ई मित्र को 10 रूपए का कमीशन भी मिलेगा.

पढ़ें-ट्रेन हादसा: मालगाड़ी के 7 डिब्बे बेपटरी होकर पलटे, रेवाड़ी-फुलेरा ट्रैक बाधित

ई मित्र कियोस्क पर आवेदन भरने की नई दरों को लेकर कियोस्क संचालक तो संतुष्ट नज़र आ रहे हैं. लेकिन बेरोजगार युवा और ग्रामीणों ने इसे जेब पर अतिरिक्त भार बताया है. उन्होंने कहा कि एक युवा विभिन्न सरकारी योजनाओं और भर्तियों के लिए आवेदन करेगा तो उसे पहले से दोगुनी राशि चुकानी होगी. युवाओं ने इसे सरकार का अनैतिक फैसला बताया है. बता दें कि ई मित्र कियोस्क की ये नई दरें 1 सितंबर से लागू कर दी जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details