जयपुर. प्रदेश में सरकारी महकमों में भले ही फाइल ट्रैकिंग सिस्टम लागू कर दिया हो, लेकिन अभी भी पत्रावली निस्तारण में देरी हो रही है. समय पर पत्रावली का निस्तारण नहीं होने पर एक बार फिर मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सभी विभागों को पत्र लिखकर पत्रावलियों निस्तारण में गति लाने के निर्देश दिए.
सीएस ने माना उदासीनता: मुख्य सचिव उषा शर्मा ने भी माना कि सरकारी विभागों में पत्रावलियों के निस्तारण में देरी हो रही है, जो कि साफ तौर पर उदासीनता है. इस बारे में उन्होंने सभी विभागों को एक परिपत्र भी लिखा है. मुख्य सचिव ने परिपत्र में लिखा कि प्रायः यह देखने में आया है कि राजकीय विभागों में पत्रावलियों के निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब किया जा रहा है, जो राजकीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता का द्योतक है. राज्य सरकार राजकीय कार्यों का निस्तारण पारदर्शी, तीव्रता और जबावदेही तरीके से करने हेतु कटिबद्ध है. ऐसे में राजकीय कार्यालयों में सुशासन की दृष्टि से विचाराधीन पत्र पत्रावलियों पर प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना समयबद्ध रूप से किया जाना सुनिश्चित करवाए.