जयपुर.राजधानी में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 122 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं 4 लोगों की मौत हो चुकी है. नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1351 हो चुकी है.
इस बीमारी से प्रदेश में कुल मिलाकर 21 लोगों की मौत हो चुकी हैं. सबसे अधिक 11 मौतें जयपुर में हुई हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना की जांच में हो रही देरी को खत्म करने के लिए सीएम अशोक गहलोत के निर्देश के बाद 4000 सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे जाएंगे.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज 3 मामले अजमेर, 1 बांसवाड़ा, 42 भरतपुर, 25 जयपुर, 1 जैसलमेर, 26 जोधपुर, 2 टोंक ,17 नागौर और 5 पॉजिटिव केस कोटा से सामने आए हैं. वहीं सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की प्रथम वर्ष की रेजिडेंट चिकित्सक भी पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद पूरे गर्ल्स हॉस्टल में हड़कंप मच गया है. रेजीडेंट चिकित्सक के संपर्क में आई अन्य महिला रेजिडेंट्स के सैम्पल भी लिए जा रहे है. अब चारदीवारी के अलावा जयपुर के अन्य इलाकों से भी पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं जिसमें निर्माण नगर और त्रिमूर्ति सर्किल शामिल है.
पढ़ें:जयपुरः लॉकडाउन में गिरा अपराधों का ग्राफ, सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही कम
बता दें कि प्रदेश में अब तक 47,904 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 39,714 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 6,839 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं 200 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसके बाद 93 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.