राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी में मोबाइल टावर लगाने पर उपजे विवाद में हुई मौत पर HC ने मांगा जवाब - rajasthan

राजधानी के भट्टा बस्ती थाना इलाके में जनवरी माह में एक मोबाइल टावर लगाने के दौरान उपजे विवाद में हुई एक व्यक्ति की मौत पर हाईकोर्ट ने जयपुर पुलिस से जवाब मांगा है. हाईकोर्ट ने इस पूरे प्रकरण की जांच जयपुर पुलिस कमिश्नर द्वारा करने के आर्डर जारी किए.

मोबाइल टावर

By

Published : Feb 22, 2019, 10:43 PM IST

जयपुर.हाईकोर्ट ने 2 माह में इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा है. इसके साथ ही इस पूरे प्रकरण में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई, इसके बारे में भी कोर्ट ने जयपुर पुलिस से जानकारी मांगी है.

मोबाइल टावर
गौरतलब है, जनवरी माह में भट्टा बस्ती थाना इलाके में मोबाइल टावर लगाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया था. इस दौरान सिकंदर नामक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी. जिस पर मृतक के परिजनों ने भट्टा बस्ती थाने में हत्यारों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया. मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की. जिस पर मृतक के परिजन हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे और उन्होंने कोर्ट को इस पूरे मामले से अवगत करवाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट ने इस पूरे प्रकरण की जांच जयपुर पुलिस कमिश्नर द्वारा कराने का ऑर्डर जारी करते हुए 2 माह में रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details