राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे..घटना सीसीटीवी में कैद - jaipur ramganj assault

राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले. मामला पुरानी रंजिश को लेकर था. बताया जा रहा है कि आरोपी आदतन अपराधी है, वह पीड़ित पक्ष पर रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बना रहा था. इसी दौरान बात बढ़ी तो उसने हाथा-पाई शुरू कर दी.

Jaipur Police, Ramganj Police Station Jaipur
घटना सीसीटीवी में कैद

By

Published : Oct 3, 2021, 10:50 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 6:08 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के रामगंज थाना इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. पूरी घटना एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलते ही रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही मारपीट का मामला शांत हो गया था. मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक रामगंज इलाके में एमएम खान होटल के मालिक और पड़ोसियों के बीच झगड़ा हो गया. आरोप है कि होटल मालिक पहले भी कई लोगों से लड़ाई झगड़ा कर चुका है.

सड़क पर बने होटल की पार्किंग लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. बताया जा रहा है कि एमएम खान होटल के मालिक एमएम खान ने पड़ोसियों के पास जाकर मारपीट की शुरुआत की. आरोपी एमएम खान जेल से पैरोल पर रिहा होकर बाहर आया हुआ है. अवैध अतिक्रमण को लेकर पहले से ही दोनों पक्षों के बीच रंजिश चल रही थी. आरोपी एमएम खान के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर करने वाले फसीउद्दीन के साथ में एमएम खान ने मारपीट कर डाली.

पीड़ित फसीउद्दीन ने रामगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रविवार को वह अपने बेटे मोहम्मद तालिब के साथ दुकान पर बैठा हुआ था. इस दौरान एमएम खान अपने साथी के साथ दुकान पर आया और गाली गलौज करते हुए कहने लगा कि कोर्ट केस को वापस ले लो, नहीं तो जान से मार दूंगा. पीड़ित ने कोर्ट केस को वापस लेने से मना किया, तो आरोपी एमएम खान ने पीड़ित और उसके बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान आसपास के लोग बीच बचाव करने के लिए पहुंचे.

पढ़ें- REET Paper Leak Case: एसओजी ने अब तक 10 आरोपी दबोचे, मास्टरमाइंड बत्तीलाल अब भी गिरफ्त से दूर

इसके बाद एमएम खान अपने गेस्ट हाउस से लोहे का पाइप निकाल कर लाया और मारपीट करने लगा. एमएम खान के बेटे तबरेज खान ने अपने हाथ में पहनी हुई लोहे की क्लिप से पीड़ित के मुंह पर चोट मार दी. जिससे पीड़ित को काफी चोटें लगी हैं. इसके बाद आरोपी को भीड़ ने पकड़ लिया और मारपीट को शांत करवाया. पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर किया था, जिसकी रंजिश के चलते आरोपी मारपीट करने के लिए पहुंचा था.

आरोपी के खिलाफ पहले से ही एक हत्या का मामला भी दर्ज है. अगर समय रहते पड़ोसियों ने बीच बचाव नहीं किया होता, तो पीड़ित की जान जा सकती थी. मारपीट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी एमएम खान और उसके साथी मौके से फरार हो गए. यह पूरी वारदात पीड़ित की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज रामगंज पुलिस को भी उपलब्ध करवाए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Last Updated : Oct 4, 2021, 6:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details