जयपुर.देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस कहर के बीच 25 मई से देश भर में डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन भी शुरू हो गया है. वहीं डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन शुरू होने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर अब एयरलाइन से कर्मचारियों को भी 100 प्रतिशत स्टाफ के साथ एयरपोर्ट पर बुलाना भी शुरू कर दिया है. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के दो कर्मचारियों के बीच एक बड़ा मामला भी सामने आया.
बता दें कि यह दोनों कर्मचारी एयर इंडिया के ग्राउंड हैंडलिंग के एप्रेन एरिया के कर्मचारी बताए जा रहे हैं. ऐसे में कर्मचारियों के बीच आपस में झगड़ा हो गया और झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों कर्मचारियों के बीच खूनी संघर्ष भी हो गया. इस बीच दूसरे कर्मचारियों के द्वारा दोनों कर्मचारियों के झगड़े के बीच में जाकर उनको बचाने की कोशिश भी की गई. लेकिन दोनों कर्मचारियों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया था कि दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे भी हो गए थे.