राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Covid Booster Dose In Jaipur: आज से प्रिकॉशन बूस्टर डोज का आगाज, जयपुर शहर में पहले ही दिन स्लॉट फुल - प्रिकॉशन बूस्टर डोज

केन्द्र के निर्देश पर आज से व्यस्कों को निशुल्क कोविड बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है (Covid Booster Dose In Rajasthan). जयपुर में लोग काफी उत्साहित दिखे. पहले दिन ही सारे स्लॉट्स बुक हो गए. प्रदेश में ये अभियान 75 दिन तक चलाया जाएगा (Fight against Covid 19 in Jaipur).

Free Covid Booster Dose
आज से प्रिकॉशन बूस्टर डोज का आगाज

By

Published : Jul 15, 2022, 11:45 AM IST

Updated : Jul 15, 2022, 5:56 PM IST

जयपुर. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद प्रदेश में आज से प्रिकॉशन बूस्टर डोज 18 से 59 वर्ष की आयु के लोगों को लगाई जा रही है. राजधानी जयपुर की बात करें तो पहले ही दिन सभी स्लॉट फुल हो गए हैं (Covid Booster Dose In Rajasthan).आपको बता दें कि केंद्र सरकार के निर्देश के बाद प्रिकॉशन बूस्टर डोज निशुल्क लगाई जा रही है. प्रदेश में बूस्टर डोज लगाने का अभियान 75 दिन तक चलाया जाएगा. जहां 18 से 59 साल की आयु के लोग कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कर प्रिकॉशन बूस्टर डोज लगवा सकते हैं.

राजधानी में कुल 46 सेंटर:जयपुर जिले के कुल 46 सेंटर पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है (Vaccination Drive In Jaipur). शहर के 14 सेंटर्स पर शुरू होने से पहले ही स्लॉट पूरी तरह बुक हो चुके हैं. राजस्थान में 18 से 59 वर्ष आयुवर्ग के 4,34, 83, 715 प्रिकॉशन डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में करीब 82 लाख डोज स्टॉक में है.

पढ़ें-आज से शुरू होगा 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव'

लक्ष्य चुनौती भरा: केंद्र सरकार ने 75 दिन में सभी लोगों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य दिया है और राजस्थान में एक बड़ी जनसंख्या को बूस्टर डोज लगनी है. ऐसे में हर दिन राजस्थान में करीब 5 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगानी होगी तब जाकर 75 दिन में ये लक्ष्य पूरा होगा. टीकों की उपलब्धता को लेकर भी संशय बना हुआ है. करीब 82 लाख डोज मौजूदा समय में चिकित्सा विभाग के पास उपलब्ध हैं. प्रदेश में जब टीकाकरण की शुरुआत हुई थी तब वैक्सीन की किल्लत का भी सामना करना पड़ा था. ऐसे में विभाग के सामने यह भी एक बड़ी समस्या होगी कि समय-समय पर वैक्सीन की आपूर्ति केंद्र सरकार की ओर से होती रहे.

नदबई में कोविड बूस्टर डोज लगना शुरूःकोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव के तहत 18 प्लस वालों को बूस्टर डोज लगाना शुरू हो गया है. नदबई सीएचसी सहित सभी पीएचसी पर 18 प्लस वालों को चिकित्सा कर्मियों की ओर से बूस्टर डोज लगाई जा रही है. खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल कौशिक ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव का आयोजन आज 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक सभी सरकारी अस्पतालों में किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 15, 2022, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details