राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में एसीबी सर्च के दौरान 3 अधिकारियों की 53 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली - anti corruption bureau

राजस्थान एसीबी पिछले 2 दिनों से आय से अधिक संपत्ति के प्रकरण में 3 अधिकारियों के 10 अलग-अलग ठिकानों पर सर्च कर रही है. इस दौरान कुल 53 करोड़ रुपये की संपत्ति उजागर हुई है. तीनों ही रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ एसीबी की जांच लगातार जारी है.

Jaipur News, ACB search, अधिकारियों की संपत्ति
राजस्थान में एसीबी को भ्रष्ट अधिकारियों की अकूत संपत्ति मिली

By

Published : Nov 22, 2020, 4:27 PM IST

जयपुर.राजस्थान एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर पिछले 2 दिनों से प्रदेश में 3 अलग-अलग शहरों में आय से अधिक संपत्ति के प्रकरण में कार्रवाई जारी है. 3 अधिकारियों के 10 अलग-अलग ठिकानों पर सर्च किया जा रहा है. इस दौरान करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ है. एसीबी सर्च के दौरान अधिकारियों के आवास से नगदी, जेवरात और प्रॉपर्टी के अनेक दस्तावेज बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही विभिन्न बैंक खातों और बैंक लॉकर का भी खुलासा हुआ है. एसीबी टीम ने उदयपुर, केशोरायपाटन और जयपुर में कार्रवाई की है.

राजस्थान में एसीबी को भ्रष्ट अधिकारियों की अकूत संपत्ति मिली

पढ़ें:शराब की दुकान में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार.. शराब और नकदी बरामद

एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी द्वारा 3 अलग-अलग शहरों में 3 अधिकारियों के 10 ठिकानों पर की गई सर्च की गई. इस दौरान कुल 53 करोड़ रुपये की अकूत संपत्ति उजागर हुई है. एसबी द्वारा पहली कार्रवाई उदयपुर एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता गिरीश कुमार जोशी के चार अलग-अलग ठिकानों पर की गई. सर्च की कार्रवाई के दौरान प्रॉपर्टी के करोड़ों रुपये के दस्तावेज, 23 बैंक खाते और सोने के आभूषण मिले हैं.

पढ़ें:अलवर: मुंडावर में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त...चालक फरार

सर्च के दौरान कुल 20 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है. एसीबी द्वारा सर्च की दूसरी कार्रवाई केशोरायपाटन पंचायत समिति के सहायक विकास अधिकारी चिरंजीलाल के 4 ठिकानों पर की गई. सर्च की कार्रवाई के दौरान प्रॉपर्टी के अनेक कागजात, भूखंड, नगदी और जेवरात बरामद किए गए हैं. सर्च के दौरान कुल 13 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है. एसीबी द्वारा सर्च की तीसरी कार्रवाई रीको जयपुर के सीनियर डीजीएम सतीश कुमार गुप्ता के दो ठिकानों पर की गई. सर्च की कार्रवाई के दौरान प्रॉपर्टी के कागजात, भूखंड, फार्म हाउस, नगदी और जेवरात बरामद किए गए. सर्च के दौरान कुल 20 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details