जयपुर. राजधानी के विश्वकर्मा क्षेत्र में अलसुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जानकारी के अनुसार करीब 4 बजे ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में आग की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की गाड़ियां पहुंची. इससे पहले कि दमकल कर्मी मौके पर पहुंचते, आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसके चलते लाखों का नुकसान हो गया.
दरअसल वीकेआई रोड नंबर 18 पर स्थित ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में अलसुबह तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. लेकिन जब बाद में देखा तो फैक्ट्री के अंदर से आग की लपटें उठने लगीं. प्रत्यक्षदर्शी कुछ समझ पाते तब तक एक के बाद एक ट्रांसफॉर्मर के धमाको से क्षेत्र गूंज उठा. आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जिसके बाद शहर के सभी फायर स्टेशनों से करीब 24 दमकलों को मौके पर बुलाया गया. आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. यही कारण है कि घंटों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका है.