जयपुर.सदन में बाड़मेर मामले को लेकर हुए हंगामे के दौरान भाजपा और कांग्रेस के नेता जमकर एक दूसरे पर छींटाकशी करते दिखाई दिए. इसकी शुरुआत हुई उपनेता प्रतिपक्ष की बात पर. दरअसल, उन्होंने बाड़मेर मामले में सीबीआई की जांच की मांग करते हुए कहा कि जब मुझ जैसे गरीब के लिए सीबीआई से जांच करवाकर आप सारा काम कर सकते हैं तो फिर इस मामले में सीबीआई से जांच क्यों नहीं करवाई जा सकती.?
ऐसे में धारीवाल बोलना शुरू किए तो नेता प्रतिपक्ष कटारिया से उनकी नोक-झोंक हो गई. धारीवाल ने कहा कि ये लोग जवाब सुनना नहीं चाहते, इनकी बातें गलत हैं. हम स्वीकार नहीं करते इनके आरोप. जवाब सुनने से पहले यह इस तरह का माहौल भाजपा के विधायक बना देते हैं. वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के खुद को गरीब कहने की बात पर धारीवाल ने कहा कि राठौड़ साहब आपने कहा कि मुझ जैसे गरीब का तो अगर आप जैसे गरीब हर जगह हो जाएं तो अमेरिका भी कहीं नहीं लगता हमारे.
यह भी पढ़ेंःप्रश्नकाल के दौरान फिर जवाब देने में अटके Minister, Speaker ने बीच में ही सवाल बदलकर किया बचाव
इस बात पर नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया और नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि जिस हलके पन पर इस विषय को ले जाया गया है. ऐसा नहीं है कि आप के फेफड़े में ही दम है और हमारे फेफड़ों में दम नहीं है. मैंने हर बात प्वाइंट टू प्वाइंट के साथ रखी है, धमकाने वाली आवाज में मत बोलो. इस पर कटारिया और धारीवाल में जमकर सदन में ही नोक-झोंक हो गई. धारीवाल भी इसमें बोले कि हम भी धमकाने में नहीं आने वाले हैं. इस पर नाराज कटारिया ने फिर कहा कि सही बात को हम मानने को तैयार हैं. लेकिन धमकाने वाली आवाज को न कभी सुना है न कभी सुनूंगा. इस बात को याद रखना.