जयपुर. लॉकडाउन के बाद से जहां एक तरफ ट्रेनों का पूरा संचालन नहीं हो पा रहा है. वहीं दूसरी और पंजाब के कई हिस्सों में किसान आंदोलन के चलने की वजह से ट्रेनों का संचालन बाधित हो रहा है और अब दीपावली से पहले इन ट्रेनों का संचालन शुरू होने पर संशय बना हुआ है.
दरअसल अक्टूबर माह से केंद्रीय किसान कानूनों के विरोध में पंजाब में किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. इस बीच अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में रेलवे बोर्ड नवरात्रि और दिवाली को देखते हुए त्योहार स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया था. ट्रेन 20 अक्टूबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक संचालित की जानी है. लेकिन आठ त्यौहार स्पेशल ट्रेन अभी तक शुरू नहीं हो सकी है.
यह ट्रेन पिछले 16 दिन में अभी तक एक बार भी संचालित नहीं हुई है. क्योंकि ट्रेनों का संचालन मात्र 40 दिनों के लिए होना है. जिसमें से अब आधी अवधि लगभग बीच में जा रही है. ऐसे में यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ गई है. वहीं बड़ी संख्या में ऐसे यात्री है जो मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जम्मू जाना चाहते हैं. अमृतसर जाने वाली ट्रेन भी शुरू नहीं हो पा रही है. इसी तरह श्रीगंगानगर से दिल्ली और बाड़मेर से ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन रद्द चल रही है. रेलवे सूत्रों की मानें तो अगले सप्ताह भी किसान आंदोलन का समाधान होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. दिवाली से पहले इन ट्रेनों का संचालन शुरू होने पर स्थिति बनी हुई है. यदि ऐसा हुआ तो त्यौहार स्पेशल ट्रेनों को चलाने का उद्देश्य ही समाप्त हो जाएगा.
गुर्जर आंदोलन के चलते 4 दिन में 59 ट्रेनें डायवर्ट
इधर भी पिछले रविवार से राजस्थान में शुरू हुए गुर्जर आंदोलन के चलते भी रेलवे और यात्रियों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. पिछले 4 दिन में 59 ट्रेनों को उनके रेगुलर रूट के बजाय जयपुर मंडल के रूट से भेजा जा रहा है. ऐसे में एक तरफ जहां ट्रेनें 300 से 400 किलोमीटर अधिक दौड़ रही है. तो वहीं यात्रियों को भी अपने गंतव्य तक पहुंचने में 3 से 4 घंटे का समय लग रहा है.
यह 8 ट्रेन जो नहीं हो पाई संचालित
- गाड़ी संख्या 02421 अजमेर जम्मू तवी पूजा एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 04888 बाड़मेर ऋषिकेश एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 04887 ऋषिकेश बाड़मेर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 02471 श्रीगंगानगर दिल्ली एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 02472 दिल्ली श्रीगंगानगर स्पेशल
- गाड़ी संख्या 09611/13 अजमेर अमृतसर
- गाड़ी संख्या 09614 /12 अमृतसर अजमेर एक्सप्रेस