जयपुर:रविवार को पूरे देश में दीपावली का त्यौहार धूम-धाम से मनाया जा रहा हैं. जयपुर में भी इस त्यौहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं दीपावली के त्यौहार पर सैलानियों की खुशियों में चार चांद लगाने के लिए विश्व प्रसिद्ध आमेर महल में भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
बता दें कि आमेर महल में लोक कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से देशी-विदेशी सैलानियों का मन मोह लिया. दीपावली के अवसर पर कलाकारों ने आमेर महल परिसर में कालबेलिया नृत्य, कठपुतली नृत्य, कच्छी घोड़ी नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरी. लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों ने सैलानियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. वहीं सैलानियों ने इन खूबसूरत पलों को अपने कैमरों में कैद करना नहीं भूलें.