राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बसंत पंचमी पर बन रहे खास योग, अबूझ मुहूर्त में होंगी शादियां... कोरोना को लेकर भी भविष्यवाणी - jaipur news

बसंत पंचमी का पर्व मंगलवार 16 फरवरी को मनाया जाएगा. इस दिन माता सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाएगी और अबूझ मुहूर्त होने से शादी-विवाह और अन्य मांगलिक कार्य भी होंगे. गुप्त नवरात्रि की पंचमी होने से देवी की आराधना भी होगी. वहीं, ज्योतिषियों ने बसंत पंचमी के बाद कोरोना का असर भी कम होने की संभावना जताई है.

बसंत पंचमी, festival of Basant Panchami
बसंत पंचमी पर बन रहे खास योग

By

Published : Feb 14, 2021, 7:46 PM IST

जयपुर. विद्या और ज्ञान की देवी माता सरस्वती की आराधना का पर्व बसंत पंचमी मंगलवार 16 फरवरी को मनाया जाएगा. इस दिन मां शारदे की पूजा अर्चना करने की परंपरा है. इसके साथ ही कई खास योग बनने से इस दिन का महत्व काफी बढ़ गया है. हालांकि, अभी गुरु और शुक्र अस्त हैं. लेकिन अबूझ मुहूर्त होने से बसंत पंचमी को शादी विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्य भी होंगे.

बसंत पंचमी पर बन रहे खास योग

पढ़ेंः Pulwama Attack: शहीद नारायण लाल को परिजनों ने किया याद, कहा- उनकी कमी हमेशा खलती है

इसके साथ ही जयपुर के जाने-माने ज्योतिष पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने संभावना जताई है कि बसंत पंचमी के बाद कोरोना वायरस का असर भी काफी कम हो जाएगा.पंडित पुरुषोत्तम गौड़ का कहना है कि इस बार बसंत पंचमी पर अमृत सिद्ध और सर्वार्थ सिद्ध योग बन रहे हैं. इससे स्वयंसिद्ध अबूझ मुहूर्त भी बन रहा है. इस दौरान शुक्र और गुरु अस्त हैं.

बसंत पंचमी को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर गुरु पूर्व दिशा में उदय हो रहे हैं. इस दिन शादी-विवाह का जबरदस्त सावा है और प्रदेशभर में हजारों जोड़े इस दिन परिणय सूत्र में बंधेंगे. क्योंकि इस दिन अबूझ मुहूर्त है. उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी ऋतु परिवर्तन का दिन भी माना जाता है. इस दिन के बाद से सर्दी का असर खत्म होगा और बसंत ऋतु का आगमन होगा.

पढ़ेंः जनता के प्रति जवाबदेह हो लोकतांत्रिक संस्थाएं: स्पीकर ओम बिरला

खेतों में सरसों के पीले फूल खिलने पर धरती सोने सी दमक उठती है. जिसे देखकर ही हर किसी का मन प्रफुल्लित हो उठता है. इस दिन माता सरस्वती की पूजा के.साथ ही कई धार्मिक अनुष्ठान भी किए जाते हैं. इस दौरान गुप्त नवरात्रि भी चल रहे हैं. बसंत पंचमी के दिन माता स्कंदमाता की पूजा भी की जाती है. गुप्त नवरात्रि में माता बगलामुखी की आराधना भी की जाती है.

पढ़ेंः 16 फरवरी को अबूझ मुहूर्त में गूंजेगी शहनाई

ज्योतिषी पंडित पुरुषोत्तम गौड़ का यह भी कहना है कि बसंत पंचमी के बाद से वैश्विक महामारी कोविड-19 एक तरह से गायब होने लगेगी. क्योंकि इस दिन से जो ज्योतिषीय योग बन रहे हैं. उनके आधार पर कहा जा सकता है कि बसंत पंचमी कोरोना के बाद से कोरोना संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा और यह महामारी गायब सी हो जाएगी. ऐसे योग इस बार बसंत पंचमी को बन रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details