जयपुर. भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी को आज (16 अगस्त) बछ बारस का पर्व है. आज के दिन गाय और बछड़े की पूजा का विधान है. बछ बारस को वत्स द्वादशी के नाम से भी जाना जाता है. हिन्दू धर्म में गाय को पूजनीय माना गया है और गाय की पूजा और दान का महत्व बहुत ही अधिक माना जाता है.
ऐसे में इनकी मान्यता को लेकर आचार्य पंडित विमल पारीक ने बताया कि यदि बछ बारस के पर्व पर गौ माता के दर्शन भी हो जाए तो दिन शुभ हो जाता है. आज के दिन गाय और बछड़े की पूजा करने से भगवान कृष्ण भी बहुत प्रसन्न होते है. क्योंकि उनका जीवन गायों के बीच ही बीता था इसलिए उनके नाम गोपाला पड़ा.
इतना ही नहीं कृष्ण के जन्म के बाद माता यशोदा ने इसी दिन गौ माता का दर्शन और पूजन किया था. गायों की रक्षा के लिए ही श्रीकृष्ण ने गोकुल में अवतार लिया. ऐसी गौ माता की रक्षा करना और उनका पूजन करना हर भारतवंशी का धर्म है.