चरखी दादरी/झुंझुनूं :फोगाट बहनें गीता और बबीता की ममेरी बहन रितिका ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि रेसलर रितिका ने यह कदम भरतपुर में हुए कुश्ती के फाइनल मुकाबले में मिली हार की वजह से उठाया है. रितिका सोमवार को अपने फूफा महाबीर फोगाट के गांव बलाली में थी और वहीं उसने फंदा लगाकर जान दे दी.
महाबीर फोगाट से ले रही थी ट्रेनिंग...
बताया जा रहा है कि रितिका पहलवान महाबीर फोगाट की एकेडमी में पिछले पांच साल से तैयारी कर रही थी. रितिका ने 12 से 14 मार्च तक भरतपुर में राज्य स्तरीय सब-जूनियर, जूनियर महिला और पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया था. इस दौरान 14 मार्च को हुए फाइनल मुकाबले में रितिका एक अंक से हार गई थी. इस मुकाबले के दौरान वहां महाबीर फोगाट भी मौजूद थे.
ये पढ़ें-ETV BHARAT पर देखिए रितिका का वो फाइनल मैच, जिसकी वजह से वो हार गई अपनी जिंदगी
हार के बाद सदमे में थी रितिका...
बताया जा रहा है कि मैच में मिली हार के बाद से रितिका सदमे में थी. 15 मार्च की रात करीब 11 बजे महाबीर फोगाट के गांव बलाली स्थित मकान के कमरे में पंखे पर दुपट्टे का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.
भरतपुर में हुआ था दंगल
जानकारी के अनुसार रितिका ने 12 से 14 मार्च के बीच भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में खेली गई स्टेट लेवल जूनियर महिला कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया था. रितिका का फाइनल मैच 14 मार्च को हुआ था जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था. बताया जा रहा है इसी मैच को हारने के बाद रितिका अपने मामां के जहां ट्रेनिंग ले रही थी वहां जाकर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.
मंगलवार को किया गया अंतिम संस्कार...
15 मार्च हुई खुदकुशी के बाद रितिका के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. मृतका का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव राजस्थान के झुंझुनूं जिले के जैतपुर में मंगलवार को किया गया.
ये पढे़ं-हत्या या आत्महत्या? संदिग्ध परिस्थितियों में महिला बैंक मैनेजर की मौत