राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर की बेटी : पीड़िता से मिलीं महिला सामाजिक कार्यकर्ता, कहा- मदद नहीं, न्याय मिले...सलाखों के पीछे हो गुनहगार - Jaipur Latest News

अलवर में हुई घटना के बाद जयपुर के जेके लोन अस्पताल में भर्ती मूक-बधिर किशोरी से मिलने सोमवार को कई महिला सामाजिक कार्यकर्ता (Female Social Workers Met Alwar Victim Girl) पहुंचीं. उन्होंने बच्ची के माता-पिता से मिलकर उनकी पीड़ा जानी.

Female Social Workers Met Alwar Victim Girl
पीड़िता से मिलीं महिला सामाजिक कार्यकर्ता...

By

Published : Jan 17, 2022, 4:59 PM IST

जयपुर. अलवर विमंदित बालिका प्रकरण (Alwar Atrocity Case) में सोमवार को कई महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पीड़िता से मिल उसका हाल जाना. इन महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि उस बच्ची को मदद की नहीं, न्याय की जरूरत है. उसके गुनाहगार दरिंदे जल्द से जल्द जेल की सलाखों के पीछे हों और सरकार यह सुनिश्चित करे कि आगे से किसी भी बेटी या महिला के साथ कोई अनहोनी नहीं हो.

सामाजिक कार्यकर्ता मनीषा का कहना है कि आज पांच दिन इस घटना को हो गए हैं, लेकिन किसी को पता नहीं है कि आखिर बच्ची के साथ हुआ क्या. उसकी यह हालत करने वाले दरिंदे भी अभी गिरफ्त से दूर हैं. बच्ची के माता-पिता जिस पीड़ा से गुजर रहे हैं, वह बयान नहीं की जा सकती है.

पीड़िता से मिलीं महिला सामाजिक कार्यकर्ता...

सामाजिक कार्यकर्ता कुसुम ने बताया कि बच्ची के माता का कहना है कि उन्हें मदद तो मिल रही है, लेकिन उन्हें मदद नहीं न्याय चाहिए. जो भी दरिंदे इस घटना के पीछे हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाए और सख्त से सख्त सजा मिले. उनकी मांग है कि सरकार ऐसी मिसाल पेश करे कि आगे से किसी भी बच्ची या महिला के साथ (Women Crime in Rajasthan) अनहोनी नहीं हो.

पढ़ें :अलवर विमंदित बालिका प्रकरण : BJP बच्चियों पर राजनीति करना बंद करे, दोषियों को पाताल से भी तलाश कर फांसी पर लटकाएंगे : खाचरियावास

पढ़ें :Crime In Alwar : विमंदित युवती से रेप की कोशिश, पंचायत ने दी 'तुगलकी' सजा...पुलिस को लौटाया बैरंग

वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता सरोज का कहना है कि महिलाओं और बच्चियों की हिफाजत (Gehlot Government on Alwar Case) के लिए कब सख्त कानून बनेगा. यह सवाल आज हर जेहन में गूंज रहा है. हम भी यही चाहते हैं कि कड़ा कानून बने ताकि महिलाएं और बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details