जयपुर.स्नेक रेस्क्यू ट्रेनिंग के बाद अब महिला वन कर्मचारी ग्राउंड लेवल पर काम कर रही है. सांपों की प्रजातियों को बचाने की पहल नजर भी आने लगी है. पिछले दिनों वन विभाग की ओर से पहली बार महिला वन कर्मियों को स्नेक रेस्क्यू प्रशिक्षण दिया गया था. महिला वनकर्मियों ने प्रशिक्षण के बाद अपने क्षेत्र में स्नेक रेस्क्यू करने का काम करना शुरू कर दिया है. हाल ही में नादियां गांव में करीब एक से डेढ़ महीने से अजगर और जहरीला सांप कुएं में गिरे हुए थे. जिनको किसानों ने निकलाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई.
सूचना पर महिला वनकर्मी अंजू चौहान और उनकी टीम मौके पर पहुंची. वन कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद पानी से भरे गहरे कुएं से अजगर और जहरीले सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला. अजगर को शिकार किए भोजन को बिना उगलाएं ही सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर जंगल में छोड दिया गया.