राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्कूटी की किश्त के नाम पर शुरू हुआ RPS अधिकारी से रुपए ऐंठना, फिर डिमांड जा पहुंची 50 लाख

पुलिस महकमे में अपने ही आला अफसर को ब्लैकमेल करने वाली महिला दीवान (हेड कांस्टेबल) को जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस विभाग में तैनात महिला दीवान हेड कांस्टेबल के खिलाफ विभाग के ही एक आरपीएस अधिकारी ने रिपोर्ट दी थी कि हेड कांस्टेबल मुझे जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर रही थी.

dsp blackmail  shastri nagar thana  crime news  jaipur latest news  RPS अधिकारी ब्लैकमेल  जयपुर न्यूज  क्राइम न्यूज  ब्लैकमेल  महिला हेड कांस्टेबल गिरफ्तार  ठगी का मामला  Cheating case  Blackmail  Female head constable arrested
RPS अधिकारी को ब्लैकमेल करने का मामला

By

Published : May 19, 2021, 3:26 PM IST

जयपुर.शास्त्री नगर थाना पुलिस ने एक डीएसपी को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की डिमांड करने वाली महिला हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार करने के बाद अब उसके पति की तलाश कर रही है. दरअसल, पीड़ित डीएसपी ने महिला हेड कांस्टेबल और उसके पति के खिलाफ ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए की डिमांड करने का मामला दर्ज करवाया है. डीएसपी की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में इस बात का जिक्र किया गया है, साल 2019 जुलाई महीने में शास्त्री नगर जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस एकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान उनकी मुलाकात महिला हेड कांस्टबेल से हुई थी.

बता दें, महिला हेड कांस्टेबल ने अपनी आर्थिक तंगी की कहानी सुनाकर खुद की स्कूटी की किश्त जमा नहीं कराने का जिक्र कर डीएसपी से किश्त जमा कराने में मदद मांगी थी. इस पर डीएसपी ने ऑनलाइन 3 हजार 213 रुपए किश्त का पेमेंट किया. उसके बाद कांस्टेबल ने अपने पति से डीएसपी की मुलाकात करवाई. फिर दोनों पति-पत्नी ने योजना के तहत घरेलू परिस्थितियों, मकान निर्माण कार्य, लॉकडाउन के चलते खुद के फोटोग्राफर का कामकाज ठप हो जाने और होम लोन नहीं मिल पाने जैसी मजबूरियां बनाकर डीएसपी पर कुछ राशि उधार देने का दबाव बनाया.

यह भी पढ़ें:RPS अधिकारी को ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए की डिमांड करने वाली महिला हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

डीएसपी ने महिला कांस्टेबल और उसके पति के ज्वाइंट एकाउंट में तीन लाख रुपए की राशि ट्रांसफर की. साथ ही यह राशि होम लोन पास हो जाने पर दोनों पति पत्नी ने डीएसपी को तुरंत वापस लौटाने का आश्वासन दिया. इसके बाद पति-पत्नी ने डीएसपी को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाकर बदनाम करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की डिमांड की. इस पर डीएसपी ने 2 लाख रुपए की राशि कांस्टेबल और उसके पति के ज्वाइंट एकाउंट में जमा करवाई. इस प्रकार से कुल 5 लाख 64 हजार 620 रुपए की राशि दोनों पति-पत्नी ने मिलकर डीएसपी से ठगा.

बूंदी एसपी के नाम दुष्कर्म का शिकायत पत्र लिखकर की गई 50 लाख रुपए की डिमांड

डीएसपी को अपने जाल में फंसाने के बाद महिला कांस्टेबल और उसके पति ने दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी देकर लगातार राशि की डिमांड करने लगा. न केवल डीएसपी, बल्कि उनके परिवार के सदस्यों तक को कांस्टेबल और उसके पति की तरफ से धमकियां दी जा रही थी. डीएसपी ने शिकायत में इस बात का भी जिक्र किया है, महिला कांस्टेबल और उसके पति के साथ कुछ अन्य प्रोफेशनल ब्लैकमेलर अपराधी भी शामिल हैं, जिनके इशारों पर उन्हें ब्लैकमेल करने का यह पूरा खेल खेला जा रहा है.

यह भी पढ़ें:थाने से फरार SHO की तलाश में जुटी ACB, पहले भी विवादास्पद रह चुका है SHO

डीएसपी से 50 लाख रुपए ऐंठने के लिए कांस्टेबल और उसके पति ने बूंदी एसपी के नाम डीएसपी के खिलाफ रेप का झूठा आरोप एक कागज पर लिखकर वह अर्जी भी डीएसपी को व्हाट्सएप पर भेजी. व्हाट्सएप पर अर्जी भेज कर 50 लाख रुपए की डिमांड की गई और रुपए नहीं देने पर झूठी एफआईआर दर्ज कराने और शिकायत पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी, जिसके बाद डीएसपी ने जयपुर के शास्त्री नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ब्लैकमेल करने वाली महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details