राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: पुलिसकर्मियों को धक्का देकर बंदी को छुड़ा ले गया साथी - बंदी फरार

जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में एक बंदी को उसका साथी पुलिसकर्मियों को धक्का देकर छुड़ा ले गया. यह पूरा घटनाक्रम एक फिल्मी अंदाज में हुआ और पुलिसकर्मियों को भी इसकी भनक नहीं लगी.

bandi  jaipur news  जयपुर न्यूज  राजस्थान लेटेस्ट न्यूज  बदमाश फरार  बंदी फरार  पुलिसकर्मी को धक्का
जयपुर पुलिस

By

Published : Apr 10, 2021, 5:31 PM IST

जयपुर.राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में एक बंदी को उसका साथी पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भगाकर ले गया. यह पूरा घटनाक्रम एक फिल्मी अंदाज में हुआ और पुलिसकर्मियों को भी इसकी भनक नहीं लगी.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हनुमानगढ़ की संगरिया थाना पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थ की तस्करी करने और उसे बेचने के आरोप में मोहनलाल नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. संगरिया थाना पुलिस आरोपी मोहनलाल को रिमांड पर लेने के बाद शनिवार को नशे का सामान बरामद करने के लिए जयपुर लेकर पहुंची. जहां बगरू थाना इलाके में आरोपी के मकान में सर्च की कार्रवाई को अंजाम देने के बाद संगरिया थाने का एक एएसआई विजय सिंह और हेड कांस्टेबल राजाराम मोहनलाल को लेकर मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे.

यह भी पढ़ें:अवैध संबंध: 12 लाख फिरौती देकर बड़े भाई ने छोटे भाई की करवाई थी हत्या, 7 गिरफ्तार

दोनों पुलिसकर्मी आरोपी को हनुमानगढ़ ले जाने के लिए सिंधी कैंप बस स्टैंड तक जाने के लिए लो फ्लोर बस का इंतजार कर रहे थे. तभी मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास बाइक सवार एक युवक आकर पुलिसकर्मियों के पास रुका और उसने मोहनलाल को देखा. मोहनलाल और बाइक सवार युवक में आंखों ही आंखों में कुछ इशारा हुआ और फिर उसके बाद मोहनलाल व बाइक सवार युवक ने दोनों पुलिसकर्मियों को धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इसके बाद दोनों बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें:सावधान! बिना OTP की जानकारी दिए Fake सिम के सहारे ठगी, कई प्रदेशों के लोगों को लगा चुके चूना

पुलिसकर्मियों ने बदमाश की बाइक का भागकर पीछा भी किया, लेकिन तब तक बदमाश गलियों में ओझल हो गए. इसके बाद संगरिया थाने के दोनों पुलिसकर्मियों ने मानसरोवर थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details