राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में अब तक 20 लाख 10 हजार मीट्रिक टन हुई गेहूं की खरीद...

भारतीय खाद्य निगम के जरिए राजस्थान में इस बार गेहूं खरीद का लक्ष्य बढ़ाकर किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की बंपर खरीद की जा रही है. निगम के महाप्रबंधक संजीव भास्कर के अनुसार इस बार राजस्थान में 25 अप्रैल से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद प्रक्रिया शुरू की गई थी.

By

Published : Jun 21, 2020, 6:08 PM IST

जयपुर न्यूज, jaipur news, भारतीय खाद्य निगम, Food Corporation of India
20 लाख 10 हजार मैट्रिक टन हुई गेहूं की खरीद

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बीच न केवल राज्य सरकार बल्कि केंद्र सरकार ने भी किसानों को राहत देने का काम किया है. भारतीय खाद्य निगम के जरिए राजस्थान में इस बार गेहूं खरीद का लक्ष्य बढ़ाकर किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की बंपर खरीद की जा रही है. एफसीआई द्वारा गेहूं की खरीद 30 जून तक चलेगी और वर्तमान में 20 लाख 10 हजार मीट्रिक टन से अधिक की खरीद हो चुकी हैं.

20 लाख 10 हजार मीट्रिक टन हुई गेहूं की खरीद

एफसीआई के महाप्रबंधक संजीव भास्कर के अनुसार इस बार राजस्थान में 25 अप्रैल से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद प्रक्रिया शुरू की गई थी. उन्होंने बताया कि राजस्थान में इस बार गेहूं की बंपर पैदावार हुई है, जिसके चलते किसानों को राहत देने के लिए खरीद का लक्ष्य बीच में ही बनाया गया. उन्होंने बताया कि 30 जून तक प्रदेश में 20 लाख 75 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है.

पढ़ेंःजयपुर: 400 से ज्यादा राशन दुकानों पर पहुंचा गेहूं और चना, लापरवाही बरतने पर 18 सरकारी कर्मचारियों को नोटिस

राजस्थान में प्रदेश सरकार के साथ मिलकर 465 खरीद केंद्र संचालित किए जा रहे हैं. जिससे किसानों को कोरोना वायरस के दौरान परेशानी का सामना ना करना पड़े और उनकी फसल का उन्हें उचित मूल्य भी मिल जाए. भास्कर ने बताया कि अब तक हुई किसानों से खरीद के एवज में करीब 3 हजार करोड़ रुपए का भुगतान भी किसानों को किया जा चुका है.

पढ़ेंःउदयपुरः कम गुणवत्ता वाले बीज से किसानों की फसल बर्बाद, सरकार से कार्रवाई की मांग

भास्कर के अनुसार यह भुगतान डिजिटल माध्यम से सीधे किसानों के खातों में किया गया है. इस बार राजस्थान में सर्वाधिक खरीद कोटा संभाग में हुई है जो पिछले बार हुई खरीद की तुलना में कहीं अधिक है. एफसीआई महाप्रबंधक को उम्मीद है कि बचे हुए 10 दिनों में राजस्थान में 50 हजार मीट्रिक टन से अधिक की खरीद सुनिश्चित हो पाएगी और तय किया गया लक्ष्य भी पूरा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details