जयपुर.जयपुर की श्यामनगर थाना पुलिस ने शेयर मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर कमाई का लालच देकर ठगी करने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी रमाकांत खंडेलवाल और रक्षित खंडेलवाल को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने पीड़ित से 1.07 करोड़ की ठगी की थी. आरोपियों के खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न थानों में कई ठगी के प्रकरण दर्ज हैं. मामले में लापरवाही बरतने पर श्याम नगर थाना अधिकारी संतरा मीणा को लाइन हाजिर किया गया है.
डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर के मुताबिक 18 सितंबर को पीड़ित अरविंद सैनी ने मामला दर्ज करवाया था. मामले के मुताबिक परिचित के माध्यम से रमाकांत खंडेलवाल और उसके पुत्र रक्षित खंडेलवाल से उसकी मुलाकात हुई थी, आरोपियों ने स्वयं का शेयर मार्केट ट्रेडिंग का कार्य बताया था और शेयर मार्केट में पैसे लगाकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया. पीड़ित ने विश्वास में आकर आरोपियों को एक करोड़ 7 लाख 50 हजार रुपये बैंक खाते में और नगद दे दिए.
पीड़ितों को मोटा मुनाफा कमाने का देते थे लालच
आरोपी पिता-पुत्र ने मोटा मुनाफा कमा कर देने का वादा किया था. लेकिन रुपए लेने के बाद फोन बंद करके फरार हो गए. पीड़ित ने श्याम नगर थाने पहुंचकर ठगी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी साउथ अवनीश कुमार और एसीपी सोडाला भोपाल सिंह भाटी के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम टोंक रवाना की गई. जानकारी मिली कि आरोपी पिता-पुत्र गुजरात के अहमदाबाद में हैं. पुलिस की टीम को अमदाबाद भेजा गया.