जयपुर. नोहर में हुए पवन व्यास हत्याकांड मामले में सोमवार को 11 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल की मंत्री शांति धारीवाल से वार्ता हुई और ये वार्ता सफल बताई जा रही है. वार्ता के बाद मृतक पवन व्यास के पिता रामस्वरूप व्यास ने जयपुर में अपना आगे का आमरण अनशन समाप्त कर दिया है.
मृतक पवन व्यास के पिता रामस्वरूप व्यास अपनी पैदल यात्रा के बाद जयपुर में आमरण से शुरू करने वाले थे, लेकिन उनका नोहर में चल रहा धरना जारी रहेगा. मंत्री ने इस बात के लिए आश्वासन दिया है कि एसओजी की चौकी स्थापित कर मामले की जांच की जाएगी और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
विधायक अभिनेष महर्षि ने कहा कि पवन व्यास हत्याकांड का मामला विधानसभा में उठाया गया. वार्ता के दौरान विधायक राजेंद्र राठौड़, राजकुमार और अमित चाचाण भी मौजूद थे. मीडिया से बात करते हुए विधायक महर्षि ने बताया कि मंत्री धारीवाल ने एसओजी के अधिकारी करण शर्मा को वहां एसओजी की चौकी खोलकर कैंप करने के निर्देश दिए हैं और मामले की जांच करने को भी कहा है. वार्ता में मृतक के दोनों बच्चियों और विधवा को आर्थिक सहायता देने की बात भी उठाई गई. इस पर मंत्री धारीवाल ने कहा है कि ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा और उनसे बात करेंगे.