राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पवन व्यास हत्याकांड: मंत्री धारीवाल से हुई वार्ता, मृतक के पिता ने स्थगित किया आमरण अनशन - अनशन

पवन व्यास हत्याकांड मामले को लेकर उसके पिता रामस्वरूप व्यास जयपुर में आमरण से शुरू करने वाले थे. लेकिन मामले में मंत्री धारीवाल के द्वारा एसओजी की चौकी स्थापित कर मामले की जांच करने और दोषियों को गिरफ्तार करने के आश्वसन के बाद आमरण अनशन स्थगित कर दिया है.

मृतक पवन व्यास के पिता रामस्वरूप व्यास और विधायक अभिनेष महर्षि

By

Published : Jul 22, 2019, 10:39 PM IST

जयपुर. नोहर में हुए पवन व्यास हत्याकांड मामले में सोमवार को 11 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल की मंत्री शांति धारीवाल से वार्ता हुई और ये वार्ता सफल बताई जा रही है. वार्ता के बाद मृतक पवन व्यास के पिता रामस्वरूप व्यास ने जयपुर में अपना आगे का आमरण अनशन समाप्त कर दिया है.

मृतक पवन व्यास के पिता रामस्वरूप व्यास अपनी पैदल यात्रा के बाद जयपुर में आमरण से शुरू करने वाले थे, लेकिन उनका नोहर में चल रहा धरना जारी रहेगा. मंत्री ने इस बात के लिए आश्वासन दिया है कि एसओजी की चौकी स्थापित कर मामले की जांच की जाएगी और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

विधायक अभिनेष महर्षि ने कहा कि पवन व्यास हत्याकांड का मामला विधानसभा में उठाया गया. वार्ता के दौरान विधायक राजेंद्र राठौड़, राजकुमार और अमित चाचाण भी मौजूद थे. मीडिया से बात करते हुए विधायक महर्षि ने बताया कि मंत्री धारीवाल ने एसओजी के अधिकारी करण शर्मा को वहां एसओजी की चौकी खोलकर कैंप करने के निर्देश दिए हैं और मामले की जांच करने को भी कहा है. वार्ता में मृतक के दोनों बच्चियों और विधवा को आर्थिक सहायता देने की बात भी उठाई गई. इस पर मंत्री धारीवाल ने कहा है कि ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा और उनसे बात करेंगे.

बताया जा रहा है कि इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के नार्को टेस्ट की मांग भी उठी. इस पर मंत्री धारीवाल ने कहा कि इस मामले में जो भी पुलिसकर्मी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मंत्री धारीवाल के आश्वासन के बाद जयपुर में होने वाला आगे का धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है.

गौरतलब है कि पवन व्यास हत्याकांड को लेकर उनके पिता रामस्वरूप व्यास 311 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर जयपुर पहुंचे और यहां सहकार भवन के पास खाली मैदान पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से धक्का-मुक्की भी की. इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल विधान सभा पहुंचा और मंत्री शांति धारीवाल से वार्ता की.

पवन व्यास हत्याकांड: मंत्री धारीवाल से वार्ता के बाद मृतक के पिता ने स्थगित किया आमरण अनशन

मुझ पर कोई दबाव नहीं है: रामस्वरूप व्यास
पवन व्यास हत्याकांड मामले में पवन के पिता रामस्वरूप व्यास ने बताया कि जयपुर में धरना समाप्त करने के लिए उन पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं है. उन लोगों ने समय मांगा था. समय पहले भी दिया था और अभी भी समय दे रहा हूं, जिससे मामले का खुलासा हो सके. उन्होंने कहा कि नोहर में चल रहा मेरा धरना लगातार तब तक जारी रहेगा. जब तक मामले का खुलासा नहीं हो जाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details