जयपुर. जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर के पिता ने पपला को लेकर चिंता जाहिर की है. पपला के पिता ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है कि जेल प्रशासन से पपला की जान को खतरा है.
बता दें, पपला गुर्जर हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में आतंक का पर्याय बना हुआ था, जिसको पकड़ने के लिए 8 लाख रुपये का इनाम रखा गया था. पपला को गिरफ्तार करते समय दो मंजिला भवन से कूदने पर पैर टूट गए थे. पपला अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है. पपला के पिता ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है कि जेल प्रशासन से पपला की जान को खतरा है. ऐसे में पुलिस के आला अधिकारियों ने पपला के मामले की सही जांच कराने का आश्वासन दिया है.
पपला गुर्जर के पिता ने आरोप लगाया है कि जेल में उसे यातनाएं दी जा रही हैं. पपला के पेट में अल्सर हो गया है और गहरे घाव भी हो गए हैं. पपला गुर्जर के पिता ने कहा कि पपला के पैर का ऑपरेशन किया जाना है, लेकिन वह बड़े अस्पताल में ही होना संभव है. जेल प्रशासन की ओर से पपला का बड़े अस्पताल में इलाज नहीं करवाया जा रहा है. पपला गुर्जर के पिता और वकील ने पूरे मामले को लेकर जेल और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर जेल प्रशासन पर आरोप लगाए.