राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जेल मुख्यालय पहुंचे कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर के पिता, कहा- पपला को जान का खतरा - Papla is in danger of life

कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर के पिता बुधवार को जेल मुख्यालय पहुंचे और पपला की जान को खतरा बताया. उन्होंने जेल प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस रेड के दौरान 2 मंजिला भवन से कूदने के बाद पपला के पैर फैक्चर हो गए थे, जिनका सही तरह से उपचार नहीं हो रहा है.

पपला गुर्जर का पिता, Rajasthan News
पपला गुर्जर का पिता

By

Published : Aug 25, 2021, 5:24 PM IST

जयपुर. जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर के पिता ने पपला को लेकर चिंता जाहिर की है. पपला के पिता ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है कि जेल प्रशासन से पपला की जान को खतरा है.

बता दें, पपला गुर्जर हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में आतंक का पर्याय बना हुआ था, जिसको पकड़ने के लिए 8 लाख रुपये का इनाम रखा गया था. पपला को गिरफ्तार करते समय दो मंजिला भवन से कूदने पर पैर टूट गए थे. पपला अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है. पपला के पिता ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है कि जेल प्रशासन से पपला की जान को खतरा है. ऐसे में पुलिस के आला अधिकारियों ने पपला के मामले की सही जांच कराने का आश्वासन दिया है.

पपला गुर्जर के पिता का आरोप

पपला गुर्जर के पिता ने आरोप लगाया है कि जेल में उसे यातनाएं दी जा रही हैं. पपला के पेट में अल्सर हो गया है और गहरे घाव भी हो गए हैं. पपला गुर्जर के पिता ने कहा कि पपला के पैर का ऑपरेशन किया जाना है, लेकिन वह बड़े अस्पताल में ही होना संभव है. जेल प्रशासन की ओर से पपला का बड़े अस्पताल में इलाज नहीं करवाया जा रहा है. पपला गुर्जर के पिता और वकील ने पूरे मामले को लेकर जेल और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर जेल प्रशासन पर आरोप लगाए.

उन्होंने बताया कि पपला अपने इलाज को लेकर परेशान चल रहा है. पैर के फैक्चर का सही इलाज नहीं करवाया जा रहा है. पपला को जेल के अंदर कुछ लोगों से जान का खतरा है. पपला गुर्जर के पिता मनोहर लाल गुर्जर ने पपला की जान को खतरा बताते हुए दूसरी जेल में शिफ्ट करने की मांग की है. जेल में हरियाणा का गैंगस्टर चीकू जाट समेत अन्य कई बड़े बदमाशों से पपला की जान को खतरा है.

यह भी पढ़ेंःभाजपा पर जमकर बरसे पायलट, कहा- बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है, क्या इसके लिए चाहिए आशीर्वाद...

पपला के साथ जेल में गलत व्यवहार किया जा रहा है. पपला के वकील ने भी आरोप लगाया है कि पुलिस कानून का उल्लंघन करके अपनी मनमानी कर रही है. जेल प्रशासन ने भी पपला के इलाज और जान की परवाह नहीं की. पपला की ओर से कोर्ट में याचिका लगाई गई है, जिस पर सुनवाई होनी बाकी है.

बता दें कि जयपुर पुलिस ने पपला गुर्जर को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया था. पुलिस से बचने के लिए पपला ने 2 मंजिल से छलांग लगा दी थी. इस दौरान पपला के पैर फैक्चर हो गए थे. पपला को पकड़कर फ्लाइट के जरिए जयपुर लाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details