राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तेज रफ्तार का कहर, दूध के टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, बेटी को परीक्षा दिलाने जा रहे पिता की मौत - road accident

राजधानी जयपुर में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जयपुर के कुंभा मार्ग पर एक तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने रेड सिग्नल पर खड़ी बाइक को जोरदार टक्कर मारी. हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, सड़क हादसा, road accident, पिता की मौत, father dies in accident
सड़क हादसे में एक की मौत

By

Published : Mar 1, 2020, 2:20 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में रविवार को सड़क हादसा हो गया. हादसे में कुंभा मार्ग पर एक तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने रेड सिग्नल पर खड़ी बाइक को जोरदार टक्कर मारी. हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक घायल का अस्पताल में इलाज जारी है.

सड़क हादसे में एक की मौत

जानकारी के अनुसार बीलवा गांव निवासी रमेश चंद शर्मा अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए जा रहे थे. इस दौरान ट्रैफिक रेड सिग्नल पर रुक कर वह ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार कैलाश चंद और बाइक पर बैठी उनकी बेटी उछलकर दूर जा गिरे. कैलाश चंद की हादसे में मौत हो गई और घायल बेटी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर उसका इलाज जारी है.

पुलिस के मुताबिक टैंकर का टायर बाइक चालक के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिसकी वजह से उनकी दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में घायल उनकी बेटी रवीना का इलाज किया जा रहा है. हादसे के बाद टैंकर चालक ने भागने का प्रयास किया, तो मौके पर मौजूद भीड़ ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

मृतक रमेश चंद्र समाचार पत्र वितरक का काम करते थे. साथ ही दिन में एक ज्वेलरी की दुकान में नौकरी करते हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही रमेश चंद्र के घर में कोहराम मच गया और पति के मौत की खबर सुनकर उनकी पत्नी बार-बार बेसुध होती रही. मृतक के भाई ने दुर्घटना थाने में मामला दर्ज करवाया है.

यह भी पढ़ेंः शिक्षा का मंदिर शर्मसार: शराब पीकर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मास्टर साहब, कहा- जितनी पीनी थी, उतनी ही पी

जानकारी के मुताबिक मृतक के तीन बेटी और एक बेटा है. मृतक का शव एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल, दुर्घटना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details