राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर से अपहृत जैन साध्वी को फतेहपुर पुलिस ने किया दस्तयाब...स्कॉर्पियो में उठा ले गए थे कुछ लोग - jodhpur news

जोधपुर के महामंदिर थाना इलाके से बुधवार को अपहृत हुई जैन साध्वी को सीकर जिले की फतेहपुर पुलिस ने दस्तयाब कर लिया. साध्वी को कुछ लोग स्कॉर्पियो में ले गए थे.

जोधपुर से अपहृत जैन साध्वी सीकर में बरामद
जोधपुर से अपहृत जैन साध्वी सीकर में बरामद

By

Published : Aug 11, 2021, 9:34 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 9:46 PM IST

जोधपुर.महामंदिर थाना क्षेत्र से बुधवार को अपहृत हुई जैन साधवी को सीकर जिले की फतेहपुर पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है. जिसे लेने जोधपुर पुलिस की टीम फतेहपुर के लिए रवाना हो गई है.

महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर साध्वी के अपहरण की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी. देर रात तक अपहृत साध्वी और अपहरणकर्ताओं के जोधपुर आने के बाद गुरूवार को इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे थाना क्षेत्र के एक जैन स्थानक में चार्तुमास कर रही युवा साध्वी को पंजाब नंबर की एक स्कॉर्पियो में डालकर कुछ लोग लेकर चले गए थे. इस घटना को कुछ लोगों ने देखा भी था. जिसके बाद समाज के लोगों ने थाने में अपहरण की रिपोर्ट दी थी.

पढ़ें- वाहन चोरी खुलासा : गैंग ने अनाथालय के किशोरों को लगा रखा था 'काम' पर...चोरी के 19 वाहन बरामद

इस घटना के बाद पुलिस ने शहर और कई नाकों पर नाकाबंदी करवाई. अपहरणकर्ता जैन साध्वी को नागौर रोड की तरफ गए थे. ऐसे में संभावित सभी मार्गों पर पुलिस को अलर्ट किया गया. जिसके चलते दोपहर बाद सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी में स्कॉर्पियो को रूकवाकर अपहृत जैन साध्वी को दस्तयाब कर लिया.

सूत्रों ने बताया कि अपहर्ताओं ने फतेहपुर पुलिस को बताया कि साध्वी अपनी मर्जी से उनके साथ जा रही है. लेकिन उसने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी थी. अब कल सुबह इस प्रकरण का पूरा खुलासा होगा कि साध्वी अपनी इच्छा से उन लोगों के साथ गई या उसे जरबदस्ती ले जाया गया था. बताया जा रहा है कि स्कोर्पियो में दो महिलाएं भी थीं.

Last Updated : Aug 11, 2021, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details