जयपुर.1 जनवरी से देशभर के सभी टोल प्लाजा को कैशलेस कर दिया जाएगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. इसके साथ ही अब वाहनों को सिर्फ फास्टैग लेने के लिए टोल से गुजरना पड़ेगा. वहीं फास्टैग से भुगतान नहीं करने पर दुगना टोल देना होगा.
प्रदेश में अभी 89 टोल नाके हैं. यहां से रोज करीब 6 लाख से ज्यादा वाहन टोल से निकलते हैं. इनमें से 1.5 लाख वाहन ऐसे हैं, जिनमें फास्ट टैग नहीं लगवाया गया है. वहीं 4. 30 लाख वाहन ऐसे हैं, जो फास्टैग का उपयोग करके ही टोल से निकलते हैं. करीब 1000 वाहन ई भुगतान कर रहे हैं.
ऐसे में प्रदेश में 25 फीसदी वाहन अब अभी भी बिना फास्टैग कैशलेन से निकल रहे हैं. ऐसे में 1 जनवरी से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा कैशलेन को बंद कर दिया जाएगा. केवल फास्टैग वाले वाहन टोल नाकों से निकल सकेंगे. ऐसे में यदि कोई वाहन पर फास्टैग नहीं है और वह कैश लाइन से निकलता है, तो उससे दुगना चार्ज वसूला जाएगा.