जयपुर.केंद्र सरकार ने 1 जनवरी से देश के सभी टोल प्लाजा से कैश लाइन को बंद करने का फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने टोल प्लाजा पर कॉल कनेक्शन को आसान और सुरक्षित बनाने के साथ-साथ टोल पर लगने वाले लंबे जाम से निजात पाने के लिए सभी चौपहिया वाहनों के लिए आगामी एक जनवरी से फास्टैग अनिवार्य किया है.
लोगों की सुविधा के लिए टोल प्लाजा पर विभिन्न बैंकों के एजेंट और काउंटर बनाए गए हैं. लोग अपने वाहन की आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड को दिखा कर भी फास्ट टैग तुरंत उसी समय भी खरीद सकते हैं. इसके साथ ही ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, पेटीएम सहित कई अन्य वेबसाइट भी फास्ट टैग अब उपलब्ध करवा रहे हैं.
यह भी पढ़ें.24 दिसंबर को CM आवास का घेराव करेगा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा...
इसके अलावा बैंक, पेट्रोल-पंप और सभी टोल प्लाजा पर भी फास्ट टैग मिलना शुरू हो गया है. फास्टैग खरीदने के लिए मात्र 200 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. जिसमें कम से कम 100 का रिचार्ज करवाना भी अनिवार्य होता है. इसे अपने बैंक खाते से भी जोड़ा जा सकता है. जिसमें बिना किसी झंझट के टोल टैक्स का भुगतान आसानी से आमजन के द्वारा किया जा सकता है.