जयपुर: जयपुर में टोंक रोड पर एक निजी होटल में आयोजित हिंदुस्तान के सबसे बड़े चार दिवसीय ब्यूटी प्रेजेंट फैशन वीक और अवार्ड शो "फॉरएवर मिस एंड मिसेज इंडिया 2021" (Forever Super Heroes And Real Super Women Award Ceremony In Jaipur) के आखिरी दिन विभिन्न राज्यों से आए अवॉर्डीस को सम्मानित किया गया. अवॉर्ड सेरेमनी के साथ फॉरएवर मिस एंड मिसेज इंडिया 2021 कार्यक्रम का देर रात को समापन हुआ.
लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र में 3 साल के प्रस्ताव (Jaipur Models On Raising Women Age For Marriage) पर भी बोलीं प्रतिभागी. इसे सराहनीय कदम बताया. दरअसल, हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट में लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. जिसमें लड़कियों और लड़कों के विवाह की उम्र एक समान यानी 21 वर्ष करने की बात है. इस प्रस्ताव को लेकर देशभर से आई मॉडल्स ने सराहना की. कहा कि लड़कियों की कम उम्र में शादी कर दी जाती है और उनका करियर खराब हो जाता है. लड़कियों की शादी की उम्र 21 वर्ष होने से लड़की मैच्योर हो जाती है और सही फैसला भी ले सकती है. उसे पढ़ाई भी करने का मौका मिलता है.