राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Fashion Week And Award Show In Jaipur: सम्मानित हुए Super Heroes और Super Women, शादी के लिए लड़कियों की उम्र बढ़ाने पर मॉडल्स ने रखे विचार - फॉरएवर मिस एंड मिसेज इंडिया 2021

राजधानी जयपुर में फॉरएवर रियल सुपर हीरोज और रियल सुपर वूमेन अवॉर्ड सेरेमनी (Forever Super Heroes And Real Super Women Award Ceremony In Jaipur) का आयोजन हुआ. अवॉर्ड सेरेमनी में विभिन्न कैटेगरीज में 250 अवॉर्डीस को सम्मानित किया गया. फैशन शो भी हुआ. इस दौरान महिला प्रतिभागियों ने लड़कियों की शादी लायक उम्र में 3 साल के इजाफे वाले प्रस्ताव पर भी खुल के विचार रखे.

Fashion Week And Award Show In Jaipur
सम्मानित हुए Super Heroes और Super Women

By

Published : Dec 21, 2021, 10:21 AM IST

Updated : Dec 21, 2021, 2:12 PM IST

जयपुर: जयपुर में टोंक रोड पर एक निजी होटल में आयोजित हिंदुस्तान के सबसे बड़े चार दिवसीय ब्यूटी प्रेजेंट फैशन वीक और अवार्ड शो "फॉरएवर मिस एंड मिसेज इंडिया 2021" (Forever Super Heroes And Real Super Women Award Ceremony In Jaipur) के आखिरी दिन विभिन्न राज्यों से आए अवॉर्डीस को सम्मानित किया गया. अवॉर्ड सेरेमनी के साथ फॉरएवर मिस एंड मिसेज इंडिया 2021 कार्यक्रम का देर रात को समापन हुआ.

Fashion Week And Award Show In Jaipur

लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र में 3 साल के प्रस्ताव (Jaipur Models On Raising Women Age For Marriage) पर भी बोलीं प्रतिभागी. इसे सराहनीय कदम बताया. दरअसल, हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट में लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. जिसमें लड़कियों और लड़कों के विवाह की उम्र एक समान यानी 21 वर्ष करने की बात है. इस प्रस्ताव को लेकर देशभर से आई मॉडल्स ने सराहना की. कहा कि लड़कियों की कम उम्र में शादी कर दी जाती है और उनका करियर खराब हो जाता है. लड़कियों की शादी की उम्र 21 वर्ष होने से लड़की मैच्योर हो जाती है और सही फैसला भी ले सकती है. उसे पढ़ाई भी करने का मौका मिलता है.

पढ़ें-Beauty Pageant Forever Miss and Mrs India 2021 : देशभर से आई सिटी विनर्स की जयपुर में हुई क्रॉउनिंग, मॉडल्स ने रैंप वॉक करके दिखाया टैलेंट


70 कैटेगरी में 250 अवॉर्ड

आयोजक राजेश अग्रवाल के मुताबिक फॉरएवर मिस एंड मिसेज इंडिया 2021 (Forever Super Heroes And Real Super Women Award Ceremony In Jaipur) के अंतिम दिन बिजनेसमैन, उद्यमी, स्पोर्ट्स, एजुकेशन, मेडिकल, ब्यूटी, फैशन, आर्ट, कल्चर, सोशल वर्क, लिटरेचर समेत 70 से ज्यादा केटेगरी में 250 अवॉर्ड इसको प्रशस्ति पत्र और अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. चार दिवसीय ब्यूटी Pageant में पहली बार मंच पर 300 मॉडल्स की क्राउनिंग हुई. मॉडल्स ने डिजाइनर वियर में रैंप वॉक कर अपने टैलेंट और खूबसूरती को शोकेस किया. इस आयोजन को जानदार बनाने के लिए आयोजकों ने प्रतिभागियों के लिए वर्चुअल ट्रेनिंग की भी व्यवस्था की थी. जिसमें कोरियोग्राफर उत्सव ढोलकिया समेत अन्य ग्रूमर्स शामिल थे.

Last Updated : Dec 21, 2021, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details