जयपुर.जवाहर नगर कच्ची बस्ती के बच्चों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर डिजाइनर कपड़े पहनकर कैटवॉक किया तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे. इस दौरान इन बच्चों को उपहार भी दिए गए. जयपुर की क्रीएचर फाउंडेशन और पोद्दार ग्रुप की ओर से कच्ची बस्ती के बच्चों के लिए फैशन शो का आयोजन किया गया.
इसके तहत फैशन डिजाइनर की ओर से तैयार किए गए ड्रेस पहनकर बच्चों ने कैटवॉक किया. इन बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उन्हें कम्युनिकेशन स्किल्स के बारे में भी जानकारी दी गई. इसके साथ ही उन्हें उपहार भी दिए गए. क्रिएचर फाउंडेशन के चीफ कोर्डिनेटर विभूति सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छिपे टैलेंट को निखारना है.