राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JLF 2020ः फैशन डिजाइनर मनीष मलहोत्रा ने साझा किए अपने अनुभव - जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल न्यूज

जयपुर के लिटरेचर फेस्टिवल के 'मनीष मलहोत्रा अनप्लग्ड' सेशन में साफिर आनंद ने फैशन डिजाइनर मनीष मलहोत्रा के साथ फैशन पर चर्चा की. इस दौरान मनीष मलहोत्रा ने अपने काम के अनुभव को भी साझा किया.

Fashion Designer Manish Malhotra, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल न्यूज
फैशन डिजाइनर मनीष मलहोत्रा ने साझा किए अपने अनुभव

By

Published : Jan 27, 2020, 5:19 PM IST

जयपुर.जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के फ्रंट लोन में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने फैशन से जुड़े पहुलओं पर चर्चा की. 'मनीष मल्होत्रा अनप्लग्ड' सेशन में साफ़िर आनंद ने मनीष से चर्चा की. 'मुग़ल ए आजम' फ़िल्म के बारे में पूछे गए सवाल पर मनीष ने कहा कि 'मुग़ल ए आजम' फ़िल्म के लिए उन्होंने 550 कपड़ों को डिज़ाइन किया है. सलीम, अनारकली सहित कई लोगों के कपड़ों को डिज़ाइन करने का मौका मिला और उस मौके से मैंने बहुत कुछ सीखा.

फैशन डिजाइनर मनीष मलहोत्रा ने साझा किए अपने अनुभव

साथ ही मल्होत्रा ने कहा कि कपड़े बहुत कुछ बोलते हैं. मल्होत्रा ने कहा कि वेस्टर्न ड्रेस के साथ साड़ी का क्रेज फिर से बढ़ा है. यंगस्टर्स भी साड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं आजकल रेड कारपेट पर भी साड़ी देखने को मिलती है. मल्होत्रा ने कहा कि फैशन इंडस्ट्री में बहुत सारे डिजाइनर हैं, जो अच्छा काम कर रहे हैं और पिछले कुछ सालों में फैशन इंडस्ट्री में बूम भी आया है.

पढ़ें- JLF 2020- 'क्लाइमेट इमरजेंसी' सेशन में छलक पड़े दीया मिर्जा के आंसू...

मॉडरेटर ने मल्होत्रा से सवाल पूछा कि आप अपने आपको फैशन और बिजनेस मैन के अलावा सोशल मीडिया पर एक शब्द में कैसे वर्णन करेंगे. इस पर मल्होत्रा ने कहा कि 'रेस्टलेस' यानी अशांत. काम को लेकर मल्होत्रा ने कहा कि मैं बहुत जिम्मेदार इंसान हूं और मुझे मेरे काम के एथिक्स पता हैं. मल्होत्रा ने कहा कि काम करने की कोई उम्र नहीं होती. आप अपना काम कभी भी शुरू कर सकते हैं. अगर आप अपने काम को एन्जॉय करेंगे और आपको आईडिया भी अपने आप क्रिएट हो जाएंगे.

मल्होत्रा लेखक सोनल कालरा के साथ बुक पर काम कर रहे हैं, जो इस साल के अंत मे लॉन्च होगी. मल्होत्रा ने कहा कि 2021 के लिट् फेस्ट में वो बुक आपके सामने होगी. मल्होत्रा ने बुक के बारे में बताते हुए कहा कि वो उनकी जिंदगी, काम, संघर्ष, खुशी पर आधारित है, जो यंगस्टर्स को जरूर प्रेरित करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details