राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: फेशिंजा ने डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के लिए किए भेंट की 511 पीपीई किट - जयपुर में फेशिन्जा कंपनी

जयपुर में फेशिन्जा कंपनी ने परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मिलकर कोरोना महामारी में अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के लिए 511 पीपीई किट निःशुल्क भेंट किए है. साथ ही पूरे भारत के विभिन्न राज्यों में 3 हजार से अधिक पीपीई किट कंपनी ने निःशुल्क भेंट किए है.

jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  coronavirus in rajasthan,  गुड़गांव की फेशिन्जा कंपनी, मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास,  जयपुर में पीपीई किट,  जयपुर में फेशिन्जा कंपनी
पीपीई किट दिए

By

Published : May 5, 2020, 9:08 PM IST

जयपुर.गुड़गांव की फेशिन्जा कंपनी ने अपने 3 महीने पुराने स्टार्टअप के तहत पूरे देश में मैन्युफैक्चरर को जोड़ते हुए पीपीई किट बनवाकर बहुत न्यूनतम कीमत पर उपलब्ध करवा रही है. यहीं नहीं कंपनी ने कई स्थानों पर दान देकर जनसहभागिता में अपनी भागीदारी निभाई है.

इसी के तहत कंपनी ने मंगलवार को राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मुलाकात की और कोरोना महामारी में अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के लिए 511 पीपीई किट निशुल्क भेंट किए है.

फेशिन्जा ने किए 511 पीपीई किट निःशुल्क भेंट

फेशिन्जा के को-फाउंडर रितेश खंडेलवाल ने बताया कि, एक किट का वास्तविक मूल्य करीबन 600 रु. पड़ता है. ऐसे कंपनी ढाई लाख पीपीई किट तैयार कर चुकी है और पूरे भारत के विभिन्न राज्यों में भेजे जा रहे है. इसमें से 3 हजार से अधिक पीपीई किट कंपनी ने निशुल्क भेंट किए है. जिसमें मंगलवार 511 किट राजस्थान सरकार को परिवहन मंत्री की मौजूदगी में दिए गए है.

पढ़ेंःजयपुर: शाहपुरा में 4 घंटे के लिए खुलेंगी दुकानें, सुबह 8 से दोपहर 12 का होगा समय

इस मौके पर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि, कोरोना महामारी किसी जाति, धर्म की लड़ाई नहीं बल्कि यह भारत को सुरक्षित रखने की लड़ाई है. फेशिन्जा का योगदान सराहनीय है, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के लिए यह किट उपलब्ध करवाई है.

प्रताप सिंह खाचरियावास ही कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को जाती, धर्म से ऊपर उठकर सोचना होगा. साथ ही अपना योगदान इस संकट का घड़ी में देना होगा. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की ओर से फेशिन्जा कोरोना वॉरियर्स की टीम का तहे दिल से आभर जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details