जयपुर.गुड़गांव की फेशिन्जा कंपनी ने अपने 3 महीने पुराने स्टार्टअप के तहत पूरे देश में मैन्युफैक्चरर को जोड़ते हुए पीपीई किट बनवाकर बहुत न्यूनतम कीमत पर उपलब्ध करवा रही है. यहीं नहीं कंपनी ने कई स्थानों पर दान देकर जनसहभागिता में अपनी भागीदारी निभाई है.
इसी के तहत कंपनी ने मंगलवार को राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मुलाकात की और कोरोना महामारी में अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के लिए 511 पीपीई किट निशुल्क भेंट किए है.
फेशिन्जा के को-फाउंडर रितेश खंडेलवाल ने बताया कि, एक किट का वास्तविक मूल्य करीबन 600 रु. पड़ता है. ऐसे कंपनी ढाई लाख पीपीई किट तैयार कर चुकी है और पूरे भारत के विभिन्न राज्यों में भेजे जा रहे है. इसमें से 3 हजार से अधिक पीपीई किट कंपनी ने निशुल्क भेंट किए है. जिसमें मंगलवार 511 किट राजस्थान सरकार को परिवहन मंत्री की मौजूदगी में दिए गए है.