राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंजाब और हरियाणा के बाद अब राजस्थान के किसान कूच करेंगे दिल्ली - Jaipur news

दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा और पंजाब के किसानों का आंदोलन आक्रमक हो गया है. दूसरी तरफ अब राजस्थान के किसान भी शनिवार को दिल्ली कूच करेंगे.

किसानों का आंदोलन, Jaipur news
जयपुर से किसान का दिल्ली कूच

By

Published : Nov 27, 2020, 2:29 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 2:37 PM IST

जयपुर. देशभर में किसानों का आंदोलन इन दिनों सियासी चर्चा में बना हुआ है. अब सभी पूजा का एमएसपी पर संपूर्ण खरीद की गारंटी के लिए कानून बनाने की मांग पर जयपुर से भी शनिवार को किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे. किसान महापंचायत के बैनर तले यह किसान केंद्र सरकार के समक्ष अपनी मांग रखने के लिए कुछ करेंगे.

जयपुर से किसान का दिल्ली कूच

महासंघ के अध्यक्ष रामपाल जाट ने इसकी जानकारी दी रामपाल जाट के अनुसार अभी भी यदि सरकार नहीं चेती तो देश भर का किसान सड़कों पर होगा. जाट ने बताया कि यदि सरकार उन्हें दिल्ली कूच करने से रोकती भी है तो सभी जिला और तहसील मुख्यालय पर किसान अपना विज्ञापन धरना प्रदर्शन करके विरोध प्रकट करेंगे.

यह भी पढ़ें.कृषि कानूनों के विरोध में 'दिल्ली चलो' मार्च, किसान को ट्रक ने कुचला हुई मौत

इससे पहले भी किसान महापंचायत के बैनर तले किसानों ने दो बार दूदू से दिल्ली कूच की थी लेकिन प्रदेश सरकार से मिले आश्वासन के बाद दोनों ही बाहर रामपाल जाट से जुड़े किसानों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था. अब जब हरियाणा और पंजाब के किसानों ने दिल्ली कूच शुरू कर दी और रास्ते में पुलिस प्रशासन से उनकी झड़प भी हुई तो राजस्थान में हुई किसान महापंचायत में शनिवार से इस मामले में कूच करने का ऐलान किया है.

हालांकि, ये देखना लाजमी होगा कि किसान महापंचायत के बैनर तले जयपुर से कितने किसान दिल्ली की ओर कूच करते हैं क्योंकि राजस्थान में भी कई किसान संगठन है.

Last Updated : Nov 27, 2020, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details