राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फसल का नुकसान होने पर मिलेगा मुआवजा: अशोक चांदना

गुरुवार को कई स्थानों पर हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इसे लेकर प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा, कि राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है. किसानों को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाएगा और सर्वे का काम शुरू भी हो चुका है.

ओलावृष्टि से फसलों का नुकसान , Hail damage crops
ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मिलेगा मुआवजा

By

Published : Dec 13, 2019, 7:11 PM IST

जयपुर. प्रदेश भर में गुरुवार को कई स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने ओलावृष्टि और बारिश के कारण फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को राहत दिलाने के निर्देश भी दिए हैं.

ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मिलेगा मुआवजा

प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा है, कि गुरुवार को प्रदेश में जो ओलावृष्टि और बारिश हुई है, उससे फसलों को नुकसान पहुंचा है. अशोक चांदना के विधानसभा क्षेत्र में भी ओलावृष्टि और बारिश ने फसलों को तबाह किया है. ऐसे में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को फसलों के नुकसान का जायजा भी लिया.

पढ़ें- बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मिलेगा मुआवजा, CM गहलोत ने दिए आंकलन करने के निर्देश

मंत्री चांदना ने कहा, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ तौर पर निर्देश दिए हैं, कि जिन क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बारिश हुई है, उस क्षेत्र में खराब हुई फसलों का तुरंत सर्वे कराया जाए.

अशोक चांदना ने कहा, कि सर्वे का काम शुरू हो गया है. सीएम अशोक गहलोत ने भी अधिकारियों के साथ इस प्राकृतिक आपदा को लेकर चर्चा की और जल्द से जल्द किसानों को राहत दिलाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details