राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ETV Bharat की खबर का दमदार असर: सरकार ने किसानों के लिए बनाया एप, अब Online Pass और जमाबंदी दिखाकर पहुंच सकेंगे मंडी

किसानों के लिए राहत की खबर है. किसान को अपनी फसल मंडियों तक पहुंचाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. सरकार ने अब ऑनलाइन पास बनाने का विकल्प किसानों को दिया है. जिसे वे गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. ईटीवी की पहल पर सरकार ने ऑनलाइन पास बनाने का भी विकल्प किसानों को दिया हैं. किसान गूगल प्ले स्टोर से राजस्थान सरकार की कृषि उपज मंडी से जुड़ी एप्स के जरिए नजदीकी अनाज मंडी तक उपज पहुंचाने के लिए ई-पास हासिल कर सकते हैं.

By

Published : Apr 9, 2020, 7:48 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 7:58 PM IST

लॉकडाउन  जयपुर न्यूज  special story
Online Pass दिखाकर किसान पहुंच सकते हैं मंडी

जयपुर.देशव्यापी लॉकडाउन के बीच एक बार फिर ईटीवी भारत ने अपने सरोकार निभाते हुए किसानों की आवाज बनकर उन्हें राहत पहुंचाने का रास्ता खुलवाया है. बता दें कि लॉकडाउन के बाद रबी की फसल काट चुके किसान अनाज मंडियों तक अपनी उपज पहुंचाने के लिए कोशिश कर रहे थे, लेकिन बंदिशों के बीच उनके लिए कोई रास्ता नहीं निकल पाया था. ऐसे हालात में ईटीवी भारत ना सिर्फ उनकी बात प्रशासन और सरकार तक पहुंचाने में जुटा बल्कि उनके लिए रास्ता भी तैयार किया.

Online Pass दिखाकर किसान पहुंच सकते हैं मंडी

लॉकडाउन के तीसरे दिन राजस्थान के जमीनी हालात टटोलते हुए ईटीवी भारत ने कई हिस्सों में परेशान किसानों की बात प्रमुखता के साथ प्रसारित की थी. जिसमें बताया कि जिन किसानों के पास खेतों में जगह नहीं है, वे फिलहाल अनाज काटने के बाद बारदाना और तैयार अनाज को मंडियों तक पहुंचाने की जद्दोजहद से जूझ रहे हैं. ईटीवी भारत ने इस हकीकत को सरकार तक पहुंचाया और जल्द से जल्द किसानों को राहत दिलाने की मांग की.

यह भी पढ़ें.रियलिटी चेक: जयपुर की कुकर खेड़ा मंडी पहुंची ईटीवी भारत की टीम, व्यापारियों ने सप्लाई के लिए प्रशासन से मांगा सहयोग

इसके लिए ईटीवी भारत ने कुकरखेड़ा मंडी समेत कई मंडियों में रियलिटी चेक भी किया और व्यापारियों से जाना कि क्या नया अनाज उपज उन तक आसानी से पहुंच पा रही है. फिर इस खबर के प्रसारण के बाद मंडी प्रशासन से भी ईटीवी ने बात की. जिसके बाद तत्काल मंडी स्तर पर पास जारी करवाने का भरोसा व्यापारियों और किसानों को दिलाया गया. इसके बाद अब ईटीवी की पहल पर सरकार ने ऑनलाइन पास बनाने का भी विकल्प किसानों को दिया हैं.

गूगल प्ले स्टोर से download कर सकते हैं ई-पास

किसान गूगल प्ले स्टोर से राजस्थान सरकार की कृषि उपज मंडी से जुड़ी एप्स के जरिए नजदीकी अनाज मंडी तक उपज पहुंचाने के लिए ई-पास हासिल कर सकते हैं. हालांकि, ई-पास हासिल करने की प्रक्रिया जारी है. इसमें किसान को राजफैड से मिले रजिस्ट्रेशन नंबर का भी जिक्र करना होता है.

यह भी पढ़ें.ग्राउंड रिपोर्ट : लॉकडाउन में सहयोग के लिए मंडियां तैयार, सरकार को भी दिए ये सुझाव

ऐसे हालात में किसान अपने क्षेत्र के पटवारी से मिली जमाबंदी की नकल को दिखा कर अपनी पहचान साबित करते हुए इन अनाज मंडियों तक अपनी उपज जल्द से जल्द पहुंचा कर पैसा प्राप्त कर सकते हैं. जिससे खेतों में खड़ी फसल खराब भी ना हो और बाजार में खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके.

Last Updated : Apr 9, 2020, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details