जयपुर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं विज्ञान वर्ग का परिणाम बुधवार को जारी हो चुका है. इस परिणाम में कई ऐसे गुदड़ी के लाल बाहर निकल कर आए हैं, जिन्होंने विषम परिस्थितियों में कड़ी मेहनत कर अपने गांव-ढाणी का ही नहीं बल्कि पूरे जयपुर का नाम रोशन किया है. ऐसा ही गुदड़ी का लाल है, जयपुर जिले के आसलपुर गांव की खातलियों की ढाणी में रहने वाला हितेश कुमावत है.
बता दें कि हितेश ने विज्ञान वर्ग में 97 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. यह नंबर इस मायने में खास हो जाते हैं कि हितेश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. उसके पिताजी एक किसान है और खेतीबाड़ी कर किसी प्रकार से अपने घर का खर्च चला रहे हैं. आर्थिक स्थिति के कारण उसे काफी परेशानी भी हुई. लेकिन गुरुजनों के साथ ने उसे उसकी मंजिल तक पहुंचा ही दिया.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान हितेश ने कहा कि वह डायमंड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई करता है. उसके स्कूल के प्रिंसिपल और डायरेक्टर ने उसका बहुत साथ दिया. उन्होंने उसके पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए उसे घर आकर भी पढ़ाई करवाते थे. हितेश ने बताया कि उसके साथ उसके अध्यापकों ने काफी मेहनत की और अध्यापकों के अनुसार समय सारणी बनाई गई थी. उसी के अनुसार हितेश ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ाई की और उसी का नतीजा है कि उसने 97 फीसदी अंक हासिल किए.
पढ़ें-सड़क दुर्घटनाओं से हो रहे मौतों को रोकने के लिए 'तमिलनाडु मॉडल' अपनाएगी गहलोत सरकार
हितेश का कहना था कि उसने प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई की और मोबाइल को खुद से दूर रखा. जानकारी के अनुसार हितेश के घर ना ही टीवी है और किसी प्रकार की कोई इंटरनेट की सुविधा. अपनी योग्यता के दम पर जयपुर जिले का नाम रोशन करने वाले हितेश ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे निडर होकर पढ़ाई करें और मोबाइल को दूर रखें. ताकि वह बिना किसी परेशानी के पढ़ाई कर सकें.
कृषि वैज्ञानिक बनना चाहता है हितेश