राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नींदड़ के किसानों ने महेश जोशी को सौंपा ज्ञापन, JDA और किसानों के बीच बनेंगे सेतु - जयपुर न्यूज़

किसानों ने मुख्य सचेतक महेश जोशी को ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार के प्रतिनिधि मंडल से नींदड़ आंदोलन के समाधान के लिए बात जारी रखने की मांग की है.

जयपुर न्यूज़, नींदड़ के किसान, jaipur news
किसानों ने महेश जोशी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 9, 2020, 2:27 PM IST

जयपुर . नींदड़ के किसानों ने JDA पर किसानों में गुटबाजी करवाने की साजिश का आरोप लगाया है. इस संबंध में मुख्य सचेतक महेश जोशी को ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार के प्रतिनिधि मंडल से नींदड़ आंदोलन के समाधान के लिए बात जारी रखने की मांग की है.

किसानों ने महेश जोशी को सौंपा ज्ञापन

राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर महेश जोशी ने नींदड़ के किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह स्थगित कर दिया था. साथ ही जेडीए के साथ बात करने के लिए भी मना लिया था. लेकिन जेडीए के साथ हुई तीन दौर की वार्ता से नींदड़ के किसान संतुष्ट नहीं हैं. इसी कारण 6 फरवरी को होने वाली चौथे दौर की वार्ता में नींदड़ संघर्ष समिति के प्रतिनिधि नहीं पहुंचे.

पढ़ें.मंडरायल के जंगलों से डकैत रामवीर गुर्जर गिरफ्तार

अब उन्होंने जेडीए प्रशासन पर साजिशन किसानों में गुटबाजी और फूट डालने का आरोप लगाया है. इस पर संघर्ष समिति के नगेंद्र सिंह ने कहा, कि उन्होंने महेश जोशी के सामने JDA से बात नहीं करने और राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करने की मांग रखी है.

उन्होंने कहा, कि जेडीए ने किसानों को बांटने की कोशिश की है. राज्य सरकार की छवि को धूमिल करने का काम किया है. ऐसे में अब सिर्फ जनप्रतिनिधियों से वार्ता की जाएगी.

आपको बता दें, कि नींदड़ के किसान बीते 10 साल से अपनी जमीन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने जमीन समाधि सत्याग्रह भी किया. सत्याग्रह स्थगित होने के बाद भी बीते 34 दिन से नींदड़ के प्रभावित किसान अपने परिवार के साथ धरना दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details